MD भारत न्यूज, दुर्ग। दुर्ग में एक पटवारी के कार्यालय में लाखों की नगदी मिलने के बाद एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित पटवारी का नाम शत्रुहन मिश्रा है।
कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार एसडीएम लक्ष्मण तिवारी द्वारा शिकायत मिलने पर पटवारी हल्का नंबर 45, कोहका पटवारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पटवारी कार्यालय से 5 लाख 26 हजार 305 रूपए प्राप्त हुए। प्राप्त राशि के बारे में पूछे जाने पर पटवारी द्वारा प्राप्त राशि का स्त्रोत स्पष्ट नहीं किया गया। मामले की जांच कर एसडीएम दुर्ग तत्काल कार्रवाई करते हुए दोषी पाए जाने पर पटवारी शत्रुहन मिश्रा को निलंबित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में आज राजस्व अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व से संबंधित विभिन्न प्रकरणों, अविवादित व विवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, व्यपवर्तन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान तहसील बैकुंठपुर और पटना में संतोषजनक प्रगति ना पाए जाने पर कलेक्टर द्वारा तहसीलदार बैकुंठपुर और प्रभारी तहसीलदार पटना को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। तहसीलदार बैकुंठपुर की आगामी आदेश तक वेतन आहरण पर भी रोक लगाई गई है। नोटिस में कार्यशैली में सुधार लाते हुए प्रकरणों के निराकरण और सौंपे गये कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए हैं।
More Stories
भाजपा OBC मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बोले:चिखला खोजो पदयात्रा के दौरान कांग्रेस विधायक को चिखला भेट किया गया, देखे वीडियो…
13 थानेदारो का हुआ ट्रांसफ़र देखे लिस्ट….
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने ज्योति बा फुले की जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाकर मिठाई बाटी…