January 8, 2025

mdbharat.com

newsportal

भानुप्रतापपुर में होगी कांग्रेस की जमानत जब्त- विक्रम उसेंडी

भाजपा के दिया कांग्रेस हटाओ, आरक्षण बचाओ का नारा

MD BHARAT NEWS, रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ आदिवासी नेता विक्रम उसेंडी ने कहा है कि भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जमानत जब्त होगी। भाजपा ने इस उपचुनाव में कांग्रेस हटाओ, आरक्षण बचाओ का नारा देते हुए कहा है कि आदिवासी समाज के आरक्षण में सुनियोजित तरीके से कटौती कराने वाली कांग्रेस को आदिवासी समाज करारा जवाब देने तैयार है। चुनावी बिगुल बज चुका है। कांग्रेस को चुनौती है कि बचा सके तो भानुप्रतापपुर उपचुनाव में अपनी जमानत डूबने से बचा ले।

 

 

कांकेर के पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने जानबूझकर 32 फीसदी आदिवासी आरक्षण को 20 प्रतिशत करवा दिया है। जिससे आदिवासी समाज आंदोलित है। आदिवासियों के साथ विश्वासघात करने वाली कांग्रेस को भानुप्रतापपुर उपचुनाव में उसकी करनी का फल मिलना सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने आदिवासियों का आरक्षण बढ़ाया और कांग्रेस ने छिनवा दिया। यह आदिवासी समाज का अपमान है। आदिवासी अपने स्वाभिमान पर आघात लगाने वाली कांग्रेस को नहीं बख्शेंगे।