MD भारत न्यूज, मुंगेली। राहुल यादव। लोरमी विधानसभा के ग्राम पंचायत करिलकुंडा में आयोजित अखंड नवधा रामायण रामचरित मानस कथा में लेखनी सोनू चंद्राकर अध्यक्ष, जिला पंचायत मुंगेली सम्मिलित होकर पूजा अर्चना कर आशिर्वाद प्राप्त की। प्रभु रामचंद्र से क्षेत्रवासियों के लिए खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना की। साथ ही सभी गणमान्य नागरिकों से कहा कि भगवान राम चंद्र के जीवन से हम सभी को सीख लेकर स्वयं को सरल, सहज, नम्र, सहनशील , धैर्यवान, आज्ञाकारी, मर्यादापुरुषोत्तम , बनने की आवश्यकता है। जिससे समाज में आपसी भाईचारा,प्रेम और विश्वास कायम रहे। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमति उर्मिला रमेश यादव पूर्व जिला पंचायत सभापति, श्रीमति सरोजनी कश्यप, रजनी कश्यप, सुषमा कश्यप, रामावतार कश्यप, ललसिंह कश्यप, आजू राम कश्यप जी सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
More Stories
कुएं से जहरीली गैंस रिसाव की आशंका, पांच लोगों की मौत…
छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के प्रांताध्यक्ष का दौरा …
लोरमी की बेटी प्राची यादव ने 12 वी बोर्ड परीक्षा में मारी बाजी, 90.6 प्रतिशत…