MD भारत न्यूज, रायपुर। राजेन्द्र धृतलहरे ने थाना सरस्वती नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कोटा सरस्वती नगर रायपुर में रहता। दिनांक 17.03.23 को प्रार्थी अपने घर में था तभी उसके भाई महेश धृतलहरे ने फोन कर बताया कि वह कोटा स्थित एक सेलून में अपना बाल कटवा रहा था इसी दौरान योगेन्द्र यादव उर्फ राजू यादव सेलून में आकर पुरानी रंजिश को लेकर उसके भाई को अश्लील गाली गलौच देते हुए जान से मारने की धमकी देकर पीछे से आकर अपने हाथ में रखे किसी ठोस वस्तु से उसकेे भाई महेश धृतलहरे के सिर में वार कर मारकर गंभीर चोट पहुंचाया। जिस पर आरोपी योगेन्द्र यादव उर्फ राजू यादव के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 95/23 धारा 294, 323, 506, 307 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी सरस्वती नगर के नेतृत्व में थाना सरस्वती नगर पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी एवं पीड़ित सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए घटना के मात्र चंद घंटों के भीतर ही घटना में संलिप्त आरोपी योगेन्द्र यादव उर्फ राजू यादव को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ मंे आरोपी योगेन्द्र यादव उर्फ राजू यादव द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर ईंट से महेश धृतलहरे के सिर पर वार कर उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – योगेन्द्र यादव उर्फ राजू यादव पिता सहदेव यादव उम्र 24 साल निवासी ढ़ीमरपारा रामदरबार चौक पास कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर
More Stories
जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर ने युवक पर ब्लेड से किया वार, भाजपा नेताओ ने किया चक्काजाम…
छग गृह निर्माण के ऑफिस की चौथी मंजिल से कूदकर कर्मचारी ने की आत्महत्या…
क्रिप्टो करेंसी में अधिक पैसा कमाने का झांसा देकर लाखों रूपये की ठगी करने वाला उडीसा का अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार