January 7, 2025

mdbharat.com

newsportal

भारतीय क्रांति मंच छत्तीसगढ़ का जिला टीम का गठन हुआ

MD भारत न्यूज, मुंगेली। राहुल यादव। भारतीय क्रांति मंच बिलासपुर छत्तीसगढ़ का जिला टीम का गठन किया गया।इस पर प्रदेश अध्यक्ष नवीन अग्रवाल जी एवं प्रदेश महामंत्री राजा पांडे एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विपुल शर्मा व प्रदेश मंत्री अंकित तिवारी शुभम शुक्ला जी एवम प्रदेश प्रवक्ता गोपाल कृष्ण ने बताया कि भारतीय क्रांति मंच जो संस्था है वह दिल्ली से रजिस्टर्ड है एवं जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संयोजक गौ क्रांति अग्रदूत परम पूज्य श्री गोपाल मणि जी महाराज हैं एवं पूरे भारतवर्ष पर भारतीय क्रांति मंच का गठन किया गया है ।।

साथ ही गौ माता राष्ट्रमाता घोषित हो एवं भारत से गौ हत्या बंद हो के लिए निरंतर आंदोलनकारी संगठन है

 

 

बिलासपुर जिला टीम का गठन किया गया इस अवसर पर संभाग प्रभारी श्री आशीष त्रिपाठी जी को बनाया गया साथ ही जिला अध्यक्ष श्री अभिषेक गुप्ता जी को दायित्व दिया गया

युवा प्रकोष्ठ गौ क्रांति मंच में शिवांश पांडे जी को जिला अध्यक्ष का दायित्व दिया गया

इस अवसर पर जिला टीम पर जिला उपाध्यक्ष विशू साहू हिमांशु गुप्ता दिव्यांश रजक एवं रवि पटेल व महामंत्री विकास यादव नीरज पटेल विक्रम सिंह इतवारी साहू पटेल अमन पटेल आदि को दायित्व दिया गया यह सूचना प्रदेश मीडिया प्रभारी शत्रुघ्न यादव जी ने दी ।।

इस अवसर पर भारतीय गौ कांति मंच के अन्य कार्यकता उपस्थित रहे।।

प्रदेश टीम ने सभी को दायित्व सौंपा एवं नियुक्ति पत्र श्रीफल देकर सभी का स्वागत किया गया साथ ही सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं संगठन के प्रति अपना दायित्व का निर्वहन करने की शपथ दिलाई ।