January 7, 2025

mdbharat.com

newsportal

सिलाई मशीन का किया गया वितरण…

MD भारत न्यूज लोरमी, विपिन कुमार शर्मा। रेखा, पद्मिनी और सीता, तीनों बहनों को सिलाई मशीन का वितरण कर दिया गया। सिलाई मशीन का वितरण एसडीओपी लोरमी माधुरी व चिल्फी थाना प्रभारी सुशील बंछोर के कर कमलों से किया गया। वितरण के कार्यक्रम में मंटी जायसवाल, जतिन सलूजा ,पवन जायसवाल , लाड़ो अग्रवाल (चंटू अग्रवाल की सुपुत्री) ,रजनी बग्गा रेशु वैष्णव आदि साथी उपस्थित थे।