जिले को टीबी मुक्त बनाने अधिकारियों को दिलाई शपथ
MD भारत न्यूज, मुंगेली राहुल यादव। कलेक्टर राहुल देव ने आज विश्व क्षय दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टोरेट परिसर से टीबी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता रथ ‘‘यस वी केन इंड टीबी’’ थीम का प्रचार कर टीबी से संबंधित लक्षण होने पर उपचार कराने लोगों को जागरूक करेगी। इससे पहले कलेक्टर ने जिले को टीबी मुक्त बनाने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में अधिकारियों को शपथ दिलाई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र पैकरा ने बताया कि विश्व क्षय दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के लोगों को टीबी से बचाव हेतु जागरूक करने 13 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें टीबी की प्रारम्भिक पहचान और उसका उपचार हेतु जागरूकता फैलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले को टीबी मुक्त बनाने विद्यालयों, महाविद्यालयों व शासकीय कार्यालयों में भी शपथ ली गई। इस अवसर पर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. एम. के. राय, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे, जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डाॅ. सुदेश रात्रे, बीएमओ डाॅ. कमलेश खैरवार सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
More Stories
रायपुर SSP ने श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण: देवांगन
स्कॉउट गाइड तैयार कर रहा अपने ‘पत्रकार’
IAS अफसरों का ट्रांसफर , डा. रवि मित्तल बने जनसंपर्क विभाग के नए आयुक्त…