January 8, 2025

mdbharat.com

newsportal

आचार्य भगवंत श्री जिनमणिप्रभ सागर सूरीश्वर जी का हुआ भव्य मंगल प्रवेश

भक्ति धूनो के साथ हुआ प्रवेश, बड़ी संख्या में जैन समाज जैन रहे मौजूद

विधायक रंजना साहू, महापौर विजय देवांगन, आनंद पवार, महेन्द्र पंडित सहित नेताओं ने लिया आशीर्वाद

 

 

MD भारत न्यूज धमतरी। परम पूज्य मरुधर मणि अवंती तीर्थोंधारक खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिनमणिप्रभ सागर सूरीश्वर जी महाराज का आज सिहावा चौक स्थित अनिल दुग्गड़ के निवास से भव्य मंगल प्रवेश श्री पाश्र्वनाथ जिनालय के लिए हुआ। मंगल प्रवेश को लेकर जैन समाजजनों में काफी उत्साह का माहौल नजर आया। मंगल प्रवेश के दौरान बैंड बाजे में भक्ति धून की प्रस्तुति दी गई। साथ ही समाजजनों ने भक्ति गीत गाकर आचार्य श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंगल प्रवेश में छोटे बच्चों द्वारा जैन समाज का ध्वज लहराते हुए व बाजा बजाते हुए उत्साह पूर्वक शामिल हुए। पुरुष वर्ग सफेद परिधान में, महिलाएं केसरिया परिधान में मंगल प्रवेश में शामिल हुई। मंगल प्रवेश के  दौरान आचार्य भगवंत श्री का समाजजनों ने स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं विधायक रंजना साहू, महापौर विजय देवांगन, कांग्रेस नेता आनंद पवार, भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक महेन्द्र पंडित सहित नेताओं ने आशीर्वाद प्राप्त किया। मंगल प्रवेश के दौरान प्रमुख रुप से लूनकरण गोलछा, लक्ष्मीलाल लुनिया, जयंती लुं$कड़, किरोड़ी दुग्गड़, शांतिलाल लुंकड़, मोहन गोलछा, नरेश लुकंड़, संजय राखेचा, विरेन्द्र गोलछा, निलेश पारख, सतीश नाहर, चैन सूख पारख, गजराज जैन, नीरज नाहर, पिंटु गोलछा, अनोपचंद राखेचा, अनिल दुग्गड़, पारस पारख, प्रकाश नाहर, नेमीचंद छाजेड़, संजय लुकंड़, सुरेश गोलछा, रमन लोढ़ा, आकाश गोलछा, अजय बरडिय़ा, मुकेश नाहर, विनय गोलछा, गौतम कोटरिया, कुशल पारख,पिंटु डागा, ज्ञानचंद लुनावत, नीलम बरडिय़ा, राजु राखेचा, ललित बरडिय़ा, पंकज कांकरिया, दिनेश लोढ़ा, आशीष मिन्नी, नीलेश नाहर, विजय दुग्गड़, राकेश राखेचा, संकेत बरडिय़ा, संकेत पारख, विवेक पारख, सुनील दुग्गड़, संजय दुग्गड़, आशीष गोलछा, उज्जवल गोलछा, विपुल राखेचा, मोनू गोलछा, जसराज डागा, दीपक बाफना, हुकुमचंद मिन्नी, सुनील दुग्गड़, रितेश नाहर, शांति बैद, प्रवीण सांखलेचा, अनिल बैद, पारस पारख, स्वरुप बैद, मुकेश पारख, नरेन्द्र गोलछा, मनोज दुग्गड़, हरख जैन, राजा गोलछा, विमल लुनिया, आलोक राखेचा, नरेश राखेचा, भागेश बैद, सहित बड़ी संख्या में जैन समाजजन मौजूद रहे। पश्चात धर्मसभा का आयोजन हुआ।