January 8, 2025

mdbharat.com

newsportal

महादेव के जयकारो के साथ पंडित प्रदीप मिश्रा का स्वागत…

MD BHARAT NEWS, रायपुर। रायपुर में बुधवार से आयोजित चम्पेशवर शिव महापुराण कथा के अंतर्राष्ट्रीय कथाकार सीहोर वाले महाराज पंडित प्रदीप मिश्रा अपने टीम के साथ मंगलवार को रायपुर पहुंचे। माना एयरपोर्ट पर आयोजक परिवार और आयोजन समिति के सदस्यों ने महारज श्री का स्वागत अभिनंदन किया। एयरपोर्ट से रवाना होकर शिव महापुराण के आयोजक बसंत अग्रवाल और उनकी टीम महाराज श्री को साथ लेकर भारत माता चौक पहुंचे जहां हजारों की तादाद में उपस्थित भक्तजनों ने महाराज जी की एक झलक पाने के लिए बोल बम और हर हर महादेव के जयकारे लगाए।। सीहोर वाले महाराज जी की एक झलक पाने के लिए भक्त चार बजे से ही सड़कों पर उतर आए थे चारों ओर भक्तों का जमावडा लगा हुआ था। पंडित प्रदीप मिश्रा रायपुर में : रायपुर में श्री चम्पेश्वर शिवमहापुराण कथा के भव्य आयोजन … देश भर के कोने -कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आने की सम्भावना
भारत माता चौक से दहीहांडी मैदान तक भक्तों की भारी भीड़ रही इस बीच जगह जगह महाराज जी का स्वागत सत्कार भक्तों ने किया। घोड़े रथ और बाजा गाजा के साथ भक्तों का काफिला आगे बढ़ा। महाराज जी की एक झलक पाने के लिए भक्तगण पलके बिछाए हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे थे महाराज जी भी भक्तों के प्यार को देखते हुए अपनी गाड़ी से ऊपर खड़ा हो कर सभी का अभिवादन वंदन स्वीकार करते हुए आगे बढ़ते गए। महाराज जी को देखने के लिए भारी संख्या में भक्त पीछे साथ साथ चलते रहें और भारत माता चौक से कथा स्थल तक भक्तों की भारी भीड़ लगी रही ।इस दौरान भारत माता चौक पर महाराज जी के साथ समिति के प्रमुख चंदन बसंत अग्रवाल, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय और आयोजन समिति के सदस्य उनके साथ चलते नजर आए।