January 7, 2025

mdbharat.com

newsportal

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग राज्य स्तर पर हुए सम्मानित…

MD भारत न्यूज,लोरमी विपिन शर्मा। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कोटपा अधिनियम के तहत सर्वाधिक चालानी कार्यवाही करने पर जिले के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है। गौरतलब है कि कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में औषधि निरीक्षक श्रीमती किरण सिंह, रत्नेश कुमार बरगाह तथा  महेन्द्र देवांगन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जिले में संचालित विभिन्न पान मसाले की दुकानों व अन्य संस्थानों, सार्वजनिक स्थानों में धुम्रपान करने तथा शैक्षणिक संस्थानों के आस-पास सिगरेट या अन्य तम्बाकू उत्पादों की बिक्री करने वालों के विरूद्ध कोटपा एक्ट के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है और अधिनियम के धारा 04 व 06 का उल्लंघन पाए जाने पर 177 दुकानों पर लगभग 25 हजार 700 रूपए की चालानी कार्यवाही की गई, जो राज्य में सर्वाधिक रहा। जिसके लिए राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत यह सम्मान प्राप्त हुआ।