MD भारत न्यूज,बालाघाट।आदर्श दानपात्र सेवा समिति बालाघाट मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित महिलाओं एवं किशोरियों के अधिकार, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधित जागरूकता अभियान के तहत आज दिनांक 30/03/2023 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस आदिवासी बालिका छात्रावास बैहर 100 से अधिक छात्राओ एवं समिति की मातृ शक्तियों एवं विशेषज्ञों द्वारा मासिकधर्म,उनके अधिकार, स्वस्थ जीवन शैली, जीवन में शिक्षा का महत्व, खेलकूद महत्व, एवं व्यक्तित्व विकास के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई, साथ ही साथ छात्राओं को सेनेटरी पैड का वितरण किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.विभा चौधरी (डेंटिस्ट) प्रमुख अतिथि मा. कमरुन निशा सिद्धकी (एडवोकेट) विशिष्ट अतिथि मा. पूर्णिमा निकोसे (नर्सिंग ऑफिसर) मा. सरोज रामटेके (खंड विस्तार प्रशिक्षक) मा. शीला कुमलवार (सामाजिक कार्यकर्ता) मा. नीना परिहार (होस्टल अधीक्षक) एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष राहुल वैद्य (डायरेक्टर आदर्श दानपात्र सेवा समिति बालाघाट मध्य प्रदेश) कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
More Stories
आइडियल पत्रकार संगठन तहसील मार्टिनगंज का हुआ विस्तार…
सोना-चांदी,मोबाइल,चमड़े से बने सामान और कपड़े होगा सस्ता…
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने फोटोशूट के लिए खोल दी शर्ट के बटन, देखे तस्वीरें…