January 8, 2025

mdbharat.com

newsportal

नि:शुल्क शिविर जाँच का आयोजन…

MD भारत न्यूज,लोरमी विपिन शर्मा। जनपद उपाध्यक्ष श्रीमति खुशबू आदित्य वैष्णव के जन्म दिन के अवसर पर ग्राम पंचायत लाखासार मे नि:शुल्क शिविर जाँच का आयोजन युवा मितान क्लब एवम युवा कांग्रेस लोरमी विधान सभा के तत्वाधान मे आयोजित किया गया है शिविर मे पहुंच कर सभी अधिक से अधिक लाभ उठाये, उससे पहले जन्म दिन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जगह जगह जगह भब्य स्वागत की तैयारी चालु कर दी है, स्वागत यात्रा ग्रीह निवासी से प्राम्भ होके तहसील चौक मे युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश वैष्णव के नेतृत्व मे स्वागत किया जायेगा, रानीगाँव महामाया मंदिर मे दर्शन पश्चात लाखासार, डोंगरिया, उरईकछार, घानाघाट, खुड़िया, झझपुरी और बाकी ग्राम पंचायतो मे जन्म दिन केक काट के ग्राम वासिओ द्वारा मनाया जायेगा ततपश्चात युवा कांग्रेस लोरमी विधानसभा अध्यक्ष आकाश वैष्णव और युवा कांग्रेस के पदाधिकरिओ द्वारा मुंगेली चौक मे केक काट कर फूल माला और भब्य आतिशबाजी कर स्वागत किया जायेगा
यह जानकारी कांग्रेस नेता आदित्य वैष्णव व राजीव मितान क्लब के अध्यक्ष संदीप वष्णव ने दी।