MD भारत न्यूज, रायपुर। भाजपा के स्थापना दिवस से लेकर के भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती 6 से 14 अप्रैल तक भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा घर-घर जाकर के बताया जाएगा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पिछड़ा वर्ग समाज के लिए अनेक उपलब्धि भरे कार्य किए हैं।
जवाहर नगर मंडल अंतर्गत जोरापारा, बढ़ाई पारा, रामसागरपारा में पिछड़ा मोर्चा द्वारा घर-घर में संपर्क किया गया और मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताया गया!
भाजपा जिलाध्यक्ष जयंती पटेल ने कहा की मोदी जी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया, पिछड़ा वर्ग से 27 केंद्रीय मंत्री बनाए गए, 127 वां संविधान संशोधन करके समावेशी सूची बनाने का अधिकार राज्य सरकार को दिया गया, क्रीमी लेयर की सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख की गई, प्रधानमंत्री आवास का निर्माण किया गया, घर घर में शौचालय का निर्माण किया गया, उज्जवला गैस का लाभ मिला, मुफ्त में अब तक राशन प्रदान किया जा रहा है, कोरोना वायरस से बचने हेतु मुफ्त में टीका लगाया गया! जिससे सीधा ओबीसी समाज को लाभ हुआ है!
पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील चौधरी ने कहा की कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने सारे मोदी को चोर है बोलकर पिछड़ा वर्ग समाज का अपमान किया है ईस लिए उनकी संसद की सदस्यता भी चली गई है न्यायालय ने उन्हें 2 वर्ष की सजा सुनाई है! कांग्रेश किस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल कर रही है यह पूरा देश देख रहा है! ऐसे बयान के लिए के लिए पिछड़ा वर्ग समाज राहुल गांधी को कभी माफ नहीं करेगा और छत्तीसगढ़ से कांग्रेस को उखाड़ फेकेगा!
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित थे प्रफुल्ल विश्वकर्मा श्रीमती मनीषा चंद्राकर, सुभाष अग्रवाल, गोपी साहू, श्रीमती शैलेंद्र परगनीहा , हंसराज विश्वकर्मा, सोहन छत्रिय , चंद्रेश शाह, सांतनु साहू, देवदत्त साहू , श्रवण यदु, तामेश्वर साहू, अखिलेश कश्यप, संतोष साहू, श्रीमती प्रीति परगनिहा , श्रीमती सोनिया साहू , अवतार बागल, भारती बागल, संदीप जांघेल, वरुण साहू डेविड साहू साजन श्रीवास, श्रीमती गीता रेड्डी, मिलेश नायक, कमल जंघेल,
More Stories
रायपुर नगर (दक्षिण) उप निर्वाचन-2024 अब तक 10 अभ्यर्थियों ने जमा किए अपने नामांकन
सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने गजमाला पहनाकर किया स्वागत
यादव महासम्मेलन एवं आमसभा को प्रशासन ने नहीं दी अनुमति: जगनिक यादव