January 7, 2025

mdbharat.com

newsportal

लोरमी में भालू की संदेहास्पद लाश मिलने से खुड़िया वन क्षेत्र में मची हड़कंप…

MD भारत न्यूज,लोरमी विपिन शर्मा। छत्तीसगढ़ के खुड़िया वन क्षेत्र अपने नाम से ही मशहूर हैं जहाँ राजीव गांधी जलाशय सहित वन क्षेत्र अपनी खूबसूरती की सूंदर काया की वजह से जाना जाता रहा है लेकिन अभी कुछ दिनों से जंगल में कुछ ठीक नही चल रहा है जहाँ अभी हाल में ही एक जंगली भालू ने युवक पर हमला कर दिया था जिसकी हालात गंभीत हैं तो वही इस घटना बीते 4 दिन नही हुई थी कि आज तड़के सुबह लोरमी के खुड़िया वन क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुल्लापुर के खेत मे जंगली भालू का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया तो वही ग्रामीण के द्वारा वन विभाग को इसकी सूचना दी गई जहाँ वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मोके पर पहुँच कर भालू के शव को पोस्टमार्टम जांच करा कर उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा लेकिन शर्मनाक यह हैं कि मृत भालू के शव को पोस्टमार्टम कराने और साथ ही अंतिम संस्कार में 8 घंटे लेट अभी तक नही हुआ अंतिम संस्कार।

••• वही इस मामले को लेकर खुड़िया रेंजर लछमन दास पात्रे ने बताया कि भालू रात्रि में पानी पीने गया था और उसको एक दिन पहले जोर से आधी तूफान आया था जिससे 11 केवी बिजली तार टूट जाने से भालू की मौत हो गई है इस बारे में बिजली विभाग के लोगो को ध्यान देना चाहिए लेकिन नही दिए समय रहते अगर तार को जोड़ देते तो यह घटना नही घटती,,,,
तो वही इस मामले को लेकर •••बिजली विभाग जूनियर इंजीनियर खगेश सिह का कहना है कि कल रात्रि में बहुत आधी तूफान चल रहा है जिसकी वजह से तार टूट गया था जिसे आज सुबह जोड़ दिया गया है भालू के खतम होने का हमे भी कष्ट हैं । फील हाल अब देखना होगा कि आखिर कब तक जंगली जानवरों बेजुबानों की मौत आखिर कब रुकेगी ।