MD भारत न्यूज,भोपाल। राजधानी के कोहेफिजा इलाके में घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला का पति मजदूरी करता है, जबकि आरोपी पति के साथ काम करता है। शिकायत मिलने पर पति के दोस्त के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार 34 वर्षीय महिला कोहेफिजा इलाके में रहती है। उसका पति मजदूरी करता है। पिछले कुछ दिनों से उसका पति से मनमुटाव चल रहा था। इसके कारण 15 अप्रैल को पति घर छोड़कर चला गया था। पति की पहचान बैजनाथ अहिरवार नाम के मिस्त्री से थी। वह अक्सर ही बैजनाथ के साथ बेलदारी करने के लिए जाता था।
बताया जा रहा है कि तीन दिन तक जब पति घर पर नहीं आया तो महिला के घर में खाने के सामान की कमी होने लगी। उसने बैजनाथ से कहा कि मेरे पति से कह देना कि वह घर वापस आ जाए क्योंकि घर में चावल तथा आटा भी नहीं है। बैजनाथ ने कहा कि वह उसके पति को भेज देगा।
इसके बाद 18 अप्रैल की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे बैजनाथ उसके घर पहुंचा। महिला ने जैसे ही दरवाजा खोला वैसे ही बैजनाथ ने उसे धक्का दे दिया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। इसी दौरान महिला की बेटी जाग गई तो बैजनाथ वहां से भाग निकला। घटना के तीन दिन बाद महिला ने कोहेफिजा थाने जाकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
More Stories
जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर ने युवक पर ब्लेड से किया वार, भाजपा नेताओ ने किया चक्काजाम…
छग गृह निर्माण के ऑफिस की चौथी मंजिल से कूदकर कर्मचारी ने की आत्महत्या…
क्रिप्टो करेंसी में अधिक पैसा कमाने का झांसा देकर लाखों रूपये की ठगी करने वाला उडीसा का अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार