MD भारत न्यूज,लोरमी विपिन शर्मा। लोरमी के युवा साथियों व नवयुवक बजरंगदल के साथियों द्वारा प्रभात फेरी का आज भोर से प्रारम्भ किया जिसका शुरुवात डोमनपुर के बहुत ही पुराना श्री हनुमान जी मंदिर में पूजा व श्री हनुमान चलीसा का पाठ करके प्रसाद वितरण करने के बाद ढोलक, मजीरा के साथ भजन करते हुये बस्ती से उदयपुर चौक के श्री हनुमान जी मंदिर के पास जा के पूजा,पाठ व प्रसाद वितरण करने के बाद संपन हुआ आज के इस सफल आयोजन के बाद सभी साथियों का फैसला किया प्रत्येक मंगलवार को इसी तरह से हनुमान चालीसा का पाठ व प्रभात फेरी रहेगा सभी साथियों का साथ मिलता रहें इस कार्य में हमारे साथ उपस्थित रहें जायसवाल युवा जन सेवा समिति डोमनपुर (उदयपुर) के अध्यक्ष मयाराम जायसवाल, सचिव हेमंत जायसवाल, विजय जायसवाल, रवि जायसवालएवं नव युवा बजरंग दल उदयपुर (डोमनपुर) के अध्यक्ष प्रियांशु जायसवाल, नीरज वैष्णव, निलेश जायसवाल, दुर्गेश जायसवाल, विकास जायसवाल, रिंकू जायसवाल, जसवंत जायसवाल, रोशन जायसवाल, सोमनाथ जायसवाल, निखिल जायसवाल, रिंकू जायसवाल
एंव सभी हिंदू भाईयो द्वारा प्रभात फेरी के इस कार्यक्रम सफल बनाया गया तथा यह कार्यक्रम प्रति मंगलवार किया जायेगा आप भी जरूर सहयोग करें।
More Stories
कुएं से जहरीली गैंस रिसाव की आशंका, पांच लोगों की मौत…
छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के प्रांताध्यक्ष का दौरा …
लोरमी की बेटी प्राची यादव ने 12 वी बोर्ड परीक्षा में मारी बाजी, 90.6 प्रतिशत…