January 8, 2025

mdbharat.com

newsportal

विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने श्रमिकों के सम्मान में साथ बैठ कर खाया बोरे बासी

विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने श्रमिकों का किया सम्मान…

MD भारत न्यूज रायपुर/धरसीवा। आज एक मई को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा ग्राम पंचायत कपसदा मे श्रमिकों के सम्मान में साथ बैठकर बोरे बासी खाया।

 

 

इस अवसर पर विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा आज हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के सोच के अनुरूप आज गरीब किसान मजदूरों के सम्मान में आज हम सब बोरे बासी तिहार मना रहे बोरे बासी हमारे छत्तीसगढ़िया पारंपरिक संस्कृति खानपान अहम हिस्सा है जिसका आज यहां पर एक वृहद रूप में आयोजन कर श्रमिकों का साल श्री फल से सम्मान किया। आज इस आओजन में मुख्य रूप से जन प्रतिनिधी और श्रमिक और भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।