MD भारत न्यूज लोरमी, विपिन कुमार शर्मा। नगर पंचायत लोरमी में ठप पड़ी है सफाई व्यवस्था नगर के मुख्य मार्ग एवम गली मोहल्लों में कचरे का ढेर लग गया है चारों ओर गंदगी पसरी हुई है कार्यालय नगर पंचायत द्वारा नियमित सफाई कर्मियों को तीन माह से एवम प्लेसमेंट सफाई कर्मियों को छह माह से वेतन नहि भुगतान किया गया है जिसको लेकर सफाई कर्मियों द्वारा मोर्चा खोल दिया गया है एवम सफाई सेवा अस्थाई रूप से बंद करदी गयी है स्थानीय नागरिकों का कहना है दो दिनो से सफाई व्यवस्था बंद है जिससे चारो ओर कचरे का ढेर लग गया है क्या कहते है अधिकारी – नगर प्रशासन की आय से सफाई कर्मियों को वेतन दिया जाता है पर्याप्त मात्रा में कर वसूली नहि हो पाने के कारण भुगतान नहि हो पाया है जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा और सफाई व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित की जाएगी — सूत्रों से जानकारी मिली है की जलकर एवम सम्पत्ति कर मिलाकर चार से पाँच करोड़ रूपये की वसूली होनी बाकी है ऐसे में नगर पंचायत द्वारा अभियान चलाकर कर कर वसूली क्यों नहीं करवाई जाती जिससे ईस प्रकार की समस्या खड़ी होती है। वही कई माह से वेतन नहि मिलने के कारण सफाई कर्मियों को घर चलना मुश्किल हो गया है — ज़िम्मेदार अधिकारी बिल पास एवम फाइलो में व्यस्त रहते है।
More Stories
कुएं से जहरीली गैंस रिसाव की आशंका, पांच लोगों की मौत…
छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के प्रांताध्यक्ष का दौरा …
लोरमी की बेटी प्राची यादव ने 12 वी बोर्ड परीक्षा में मारी बाजी, 90.6 प्रतिशत…