MD भारत न्यूज रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला एवं प्रांतीय महासचिव ओ पी शर्मा ने 5 मई को जगदलपुर जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघके संभाग स्तरीय सम्मेलन के मुख्य अतिथि बस्तर के सांसद दीपक बैज, जगदलपुर विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन,इंद्रावती विकाश प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजू शर्मा एवं जगदलपुर की महापौर सफीरा साहू के समक्ष प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला ने मुखरता के साथ कहा कि छत्तीसगढ़ में ना तो शासकीय कर्मचारियों के मन की कोई बात कर रहा है और न ही कर्मचारी संगठनों से कोई भेंट मुलाकात कर रहा है जिसके कारण सरकार एवं कर्मचारी संगठनों के बीच संवाद हीनता की स्थिति निर्मित हो गई है चुनाव के छः माह रह गए है किंतु सरकार का चुनावी घोषणा पत्र कर्मचारियों के लिए पूरा नहीं किया गया है राज्य के विकास में कर्मचारियों की महती भूमिका है फिर भी राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को महंगाई भत्ता के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है गृह भाड़ा भत्ता , चार स्तरीय वेतनमान,स्वास्थ्य कर्मचारियों की वेतन विसंगति, संविदा एवं कलेक्टर दर पर कार्यरत कर्मचारियों का नियमितीकरण ,आदिवासी क्षेत्र में अनुसूचित क्षेत्र भत्ता ,बस्तर भत्ता को पुनरीक्षित नही किया गया है । क्रार्यक्रम में सेवानिवृत कर्मचारियों का सम्मान किया गया।जनप्रतिंधियो ने कर्मचारियों की सभी मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने की बात कही ।कार्यक्रम में प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा, वी के शुक्ला,पेंशनर संघ के अध्यक्ष के के द्विवेदी सहित सैकड़ों की तादात में महिला एवम पुरुष कर्मचारी उपस्थित थे ।कार्यक्रम के आयोजक प्रदेश स्वास्थय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष एवं कर्मचारी अधिकारी महासंघ के जगदलपुर के संयोजक अजय प्रताप परिहार ने स्वागत भाषण में जिला मुख्यालय में संगठन के कार्यालय के विस्तार हेतु भूखंड की मांग प्रमुखता से रखी कार्यक्रम का संचालन दिव्य पांडेय ने किया।दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान चित्रकूट के विधायक राजमन बेंजाम से मुलाकात कर कर्मचारियों की मांगों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा करने की मांग की गई।
More Stories
जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण प्रदूषण के दुष्प्रभावों से बचने के लिए प्रत्येक नागरिक प्रयास करें-राज्यपाल श्री रमेन डेका
जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर ने युवक पर ब्लेड से किया वार, भाजपा नेताओ ने किया चक्काजाम…
भिलाई के डीपीएस स्कूल मामले में पुलिस कड़ी कार्यवाही करे – कांग्रेस