MD भारत न्यूज रायपुर। पंडित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज रायपुर के डायमंड जुबली समारोह के आयोजन हेतु आज कॉलेज के लेक्चर हॉल में सभी भूतपूर्व छात्रों की एक मीटिंग रखी गई। विस्तृत विचार विमर्श के पश्चात मुख्य समारोह की तारीख़ २३,२४ दिसंबर २०२३ तय की गई।इस संपूर्ण आयोजन हेतु आयोजन समिति का गठन किया गया जिसमे आयोजन अध्यक्ष डा ललित शाह , आयोजन सचिव डा राकेश गुप्ता, आयोजन उपाध्यक्ष डा . महेश सिन्हा व डा तृप्ति नागरिया ( डीन मेडिकल कॉलेज), कोषाध्यक्ष डा अनिल जैन व डा एस बी एस नेताम के नाम का अनुमोदन सर्वसम्मति से हुआ।
अन्य समितियों का गठन आगे किया जाएगा। इस समारोह में कॉलेज के ५००० से अधिक भूतपूर्व छात्र छात्राओ की सपरिवार भाग लेने की संभावना है।
समारोह में मुख्य रूप से कॉलेज के सबसे सीनियर डा एस. के. अहलूवालिया, डा सुबीर मुखर्जी , डा विष्णु दत्त ( DME), डा साँवर अग्रवाल, डॉ मुरारी लाल शर्मा डॉ राजीव रत्न तिवारी डॉ अलाउद्दीन फरिश्ता डॉक्टर विप्लव दत्ता डॉ भरत नामदेव डॉ राजेंद्र परगनिहा डॉ परवेज कमाल डॉ तरुण अग्रवाल डा महेंद्र देवांगन , डा राजेश शर्मा , डा धीरेंद्र साव, डा संदीप दवे , डा कमलेश्वर अग्रवाल, डा सतीश राठी , डा शिप्रा शर्मा ( सुपरिंटेंडेंट डी के एस) डा विकास अग्रवाल व डा दिग्विजय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।
More Stories
जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण प्रदूषण के दुष्प्रभावों से बचने के लिए प्रत्येक नागरिक प्रयास करें-राज्यपाल श्री रमेन डेका
जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर ने युवक पर ब्लेड से किया वार, भाजपा नेताओ ने किया चक्काजाम…
भिलाई के डीपीएस स्कूल मामले में पुलिस कड़ी कार्यवाही करे – कांग्रेस