देश का नाम रोशन करने वाली पहलवान बेटियाँ, आज भाजपा मोदी राज में न्याय की भीख मांग रही है – घनश्याम तिवारी
MD भारत न्यूज रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, मानवता को झकझोरने वाली एक सामूहिक साजिश और भरोसे का कत्ल करने वाली सभ्य समाज की घृणित घटना “ द केरल स्टोरी “ फ़िल्म का भाजपा देशभर में प्रमोशन और प्रवक्ता बनने की कोशिश कर रही है। रूह कंपा देने वाली अमानवीय घटना पर आधारित फिल्म की आड़ में भारतीय जनता पार्टी देश के सामाजिक सदभाव में जहर घोलकर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है।
कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, भाजपाई अपनी नाकामी छिपाने के लिए “द केरल स्टोरी“ फ़िल्म की आड़ में सुरक्षा ओर सावधानी की दलीले देते घूम रहे हैं। आज दुर्भाग्य है देश का, भारत का नाम रोशन करने वाली पहलवान बेटियाँ, पिछले 15 दिनों से भाजपा मोदी राज में न्याय की भीख मांग रही है। नफरत फैलाना जिनका काम है, उन्हीं के खिलाफ पहलवान बेटियों ने मोर्चा खोल रखा है। भाजपा सरकार की लूट, झूठ, अहंकार और नफरत ने जिस तरह का माहौल देश मे बना दिया है, उससे मुक्ति पाए बिना ना तो इंसाफ मिल सकता और ना ही देश की प्रगति हो सकती है।
कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि,आज भाजपा मोदी राज में, ना जवान सुरक्षित है.?
ना किसान सुरक्षित है.?
ना पहलवान सुरक्षित है.?
ना संविधान सुरक्षित है.?
ना हिंदुस्तान सुरक्षित है, और ये बीते अमानवीय घटना पर देश को गुमराह करना चाहते हैं। अगर भाजपा मोदी जी मे साहस है तो बृजभूषण सिंह सांसद ( भाजपा ) पर कार्यवाही करे।
More Stories
रायपुर SSP ने श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण: देवांगन
स्कॉउट गाइड तैयार कर रहा अपने ‘पत्रकार’
IAS अफसरों का ट्रांसफर , डा. रवि मित्तल बने जनसंपर्क विभाग के नए आयुक्त…