April 19, 2025

mdbharat.com

newsportal

प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के विरूद्ध आर-पार की लड़ाई…

MD भारत न्यूज रायपुर। नगर पंचायत केशकाल के वरिष्ठ पार्षद सगीर खान, पार्षद पंकज नाग सिन्हा, पार्षद श्रीमती शबनम बानो व पार्षद श्रीमती देवश्री वेदव्यास को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार प्रभारी महामंत्री (प्रशासन) रवि घोष ने एक असंवैधानिक व अमान्य पत्र जारी कर निष्कासन किया।

हमें जानकारी न देकर सीधे प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया. सोशल मीडिया व अन्य मीडिया प्लेटफार्म पर भेज दिया। जबकि कांग्रेस पार्टी का अपना एक संविधान है, जिसमें अनुशासनात्मक नियम 1 के अनुसार अधिकारी जो धारा 16(च) (4) के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही करेगा उसे सर्वप्रथम अनुशासनात्मक नियम 5 के अनुसार आरोप की लिखित शिकायत को पहले प्रदेश अनुशासन समिति के समक्ष विचार-विमर्श हेतु रखा जाएगा, तदुपरांत अनुशासन समिति द्वारा स्पष्टीकरण के लिए कम से कम दो सप्ताह का नोटिस दिया जाएगा। ऐसा किए बिना अनुशासनात्मक कार्यवाही नहीं की जा सकती। किन्तु प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार प्रभारी महामंत्री (प्रशासन) रवि घोष ने कांग्रेस पार्टी के संविधान की अनदेखी करते हुए ऐसी दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही की. जबकि कांग्रेस पार्टी के संविधान में निहित अनुशासनात्मक नियम-4 के अनुसार यदि कोई जानबूझकर कांग्रेस पार्टी के संविधान में निहित नियमों की अव्हेलना करेगा तो उसे भी अनुशासन का उल्लंघन माना जाएगा. इस आधार पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम व प्रभारी महामंत्री (प्रशासन) रवि घोष पर भी पार्टी आलाकमान अनुशासनात्मक कार्यवाही करें तो कोई आश्चर्य की बात नहीं । इनके इस असंवैधानिक कृत्य को लेकर हम पार्टी आलाकमान सम्माननीय मल्लिकार्जुन खरगे से भी शिकायत करेंगे।

 

 

अपने साथ हुए इस असंवैधानिक कृत्य को लेकर वरिष्ठ पार्षद सगीर खान व अन्य 3 पार्षदों ने प्रदेश कांग्रेस की इस असंवैधानिक कार्यवाही के विरूद्ध पार्टी के भीतर रहते हुए आर-पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है। मालूम हो कि इस सारे प्रकरण में निष्काषित पार्षदों को वरिष्ठ पत्रकार एवं लिबरल पार्टी ऑफ इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद सिराज साहिल का भी पूरी तरह से नैतिक और राजनैतिक समर्थन प्राप्त है, जिन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा न्यायालय का सहारा लेकर जिस तरह से कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने का घिनौना खेल खेला. इसके विरूद्ध उन्होंने भाजपा सरकार के विरुद्ध दलगत राजनीति से ऊपर उठकर भाजपा और उसके षड़यंत्र की पूरजोर विरोध किया। आज इस सारे मामले को लेकर निष्कासित पार्षद एवं संवाददाता सम्मेलन का आयोजन प्रेस क्लब रायपुर में कर रहे हैं, जिससे प्रदेश कांग्रेस के मनमाने रवैये के बारे में कांग्रेस आलाकमान और आमजन को बताया जा सके कि पार्टी संविधान से खिलवाड़ कर कोई भी पदाधिकारी किसी अन्य पदाधिकारी के विरुद्ध एकतरफा कार्यवाही नहीं कर सकता।