January 8, 2025

mdbharat.com

newsportal

संत महात्माओं के संदेश हमें प्रकाश से उदयमान सदमार्ग प्रशस्त करते हैं : कौशिक

राजधानी रायपुर में आयोजित पांच दिवसीय चम्पेश्वर शिव महापुराण कथा में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक

MD BHARAT NEWS, रायपुर। दाही-हांडी मैदान गुढ़यारी राजधानी रायपुर में चल रहे पांच दिवसीय चम्पेश्वर शिव महापुराण कथा कार्यक्रम में शामिल हुए धरमलाल कौशिक। इस मंगल अवसर पर उन्होंने द्वीप प्रज्वलित, माल्यार्पण कर अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक श्री प्रदीप मिश्रा का स्वागत एवं आशीर्वाद प्राप्त कर मुखरविंद से शिव महापुराण कथा रसामृत का श्रवण किया और प्रदेश में उनकी उपस्थिति के लिए करबद्ध प्रणाम कर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे देश एवं प्रदेश में जब-जब अत्याचार बढ़ा तब-तब संत महात्माओं ने अपने प्रकाश से उदयमान सदमार्ग से किसी न किसी रूप में स्पष्ट मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के वेद-पुराण के वाचन एवं धार्मिक आयोजनों से सदभाव का वातावरण निर्मित होता है। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय उपस्थित हुए।