पीएससी चयन सूची को लेकर बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव प्रदेश का युवा खुद को ठगा महसूस कर रहा है
MD भारत न्यूज रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने लोक सेवा आयोग की हाल ही घोषित चयन सूची को लेकर भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कल 18 मई को भाजयुमो लोक सेवा आयोग के दफ्तर का घेराव करेगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साव ने इस दौरान प्रदेश में हाल ही घोषित लोक सेवा आयोग की चयन सूची को लेकर भी प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। श्री साव ने कहा कि पीएससी की घोषित चयन सूची को लेकर प्रदेश के युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। पीएससी की चयन सूची को देखकर यह साफ हो गया है कि यह छत्तीसगढ़ की युवा प्रतिभाओं के साथ सीधी-सीधी धोखाधड़ी है, छल है, अन्याय है। श्री साव ने कहा कि रात-दिन पुरुषार्थ करने वाले प्रदेश के युवा अपने उज्ज्वल भविष्य की रचना कर जीवन को संवारने के लिए परिश्रम करते हैं, उन्हें प्रदेश सरकार ने ठेंगा दिखाने का काम किया है। प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ की युवा शक्ति के साथ जो छल किया है, वह बेहद शर्मनाक और चिंताजनक है। श्री साव ने कहा कि इसे लेकर भाजयुमो 18 मई को लोक सेवा आयोग का घेराव करेगा और युवाओं के साथ हुए अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करेगा। श्री साव ने कहा कि चयन सूची को देखकर युवाओं में जिस प्रकार से आक्रोश पनपा है, जिस प्रकार से लोक सेवा आयोग की विश्वसनीयता पर परीक्षार्थी युवाओं ने शंका व्यक्त की है, प्रदेश सरकार उस पर जवाब दे। आरोप के जवाब में आरोप लगाना ठीक नहीं है।
More Stories
रायपुर नगर (दक्षिण) उप निर्वाचन-2024 अब तक 10 अभ्यर्थियों ने जमा किए अपने नामांकन
सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने गजमाला पहनाकर किया स्वागत
यादव महासम्मेलन एवं आमसभा को प्रशासन ने नहीं दी अनुमति: जगनिक यादव