January 8, 2025

mdbharat.com

newsportal

CGPSC 2021 के परिणाम मे अनियमितता की शिकायत की जांच की मांग,आप ने दिया मुख्यमंत्री को ज्ञापन

2021 के परिणामों की अनियमितता से CGPSC की विश्वासनीयता पर ‘आप’ ने उठाये सवाल

MD भारत न्यूज रायपुर। आम आदमी पार्टी रायपुर द्वारा रायपुर लोकसभा प्रभारी विजय गुरुबक्शानी के नेतृत्व में सीजीपीएससी 2021 के परिणाम मे अनियमितता की शिकायत की जांच की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन को ज्ञापन दिया है। पत्र मे कहा गया है कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2021 का परीक्षा
परिणाम जारी हुआ है। जिसकी विश्वासनीयता और पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसको लेकर सी जी पी एस सी की कोचिंग कर रहे एक अभ्यार्थी की भी चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमे कई गंभीर आरोप लगाए गये हैं। जिसमे लोक सेवा आयोग पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। ऐसे मे आम आदमी पार्टी माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग करती है की मामले मे निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय जांच करायी जाए। अन्यथा युवाओं का राज्य प्रशासनिक सेवाओं से विश्वास उठ जाएगा और राज्य की व्यवस्था चरमरा जायेगी। आम आदमी पार्टी को आशा है की प्रदेश सरकार मामले की गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2021 के नतीज़ों की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेगी, ताकि आयोग की विश्वसनीयता कायम रहे।

ज्ञापन देने आम आदमी पार्टी कि तरफ से सूरज उपाध्याय, गोपाल साहू,विजय गुरुबक्शानी,नंदन सिंह, अन्यतम शुक्ल,वीरेंद्र पवार, एम एम हैदरी, सी के नायडू तरुण वैद्य, नरेंद्र ठाकुर, प्रदुमन शर्मा, विकास दास मानिकपुरी, सूर्या साहू,उमेश जंघेल, हिमालय गुप्ता,शफीक अहमद, कासिफ खान,अली हफीज,संजू सिंह और मनदीप सिंह आदि शामिल रहे।