January 7, 2025

mdbharat.com

newsportal

रेप पीड़ित महिला के पक्ष पर लोरमी के सर्व हिन्दू संगठन के पदाधिकारी हुए…

MD भारत न्यूज लोरमी, विपिन कुमार शर्मा। रतनपुर घटनाक्रम के विरोध में ब्राह्मण समाज के नेतृत्व में सर्व समाज द्वारा लोरमी एस डी एम को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग किया गया कि पीड़ित महिला को तत्काल रिहा करते हुए उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया करा निष्पक्ष जांच बिठाई जाए , जिन लोगों ने बलात्कार पीड़ित युवती को प्रताड़ित किया एवं मिली भगत कर उसकी मां के नाम झूठे प्रकरण दर्ज कर उसे जेल भिजवाया है। उनके उपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जावे। इस घटना से सनातनी हिन्दूओं में आक्रोश व्याप्त है पीड़ित परिवार को तत्काल न्याय नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा के प्रांतीय संगठन महासचिव राकेश तिवारी ने कहा है कि यह मामुली घटना नहीं है आरोपी युवक अभी तक बाहर है उस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए तथा कुचक्र में शामिल पुलिस वालों को बर्खास्त किया जाए जिससे इस प्रकार की घठना की पुनरावृत्ति ना हो।

 

 

ज्ञापन सौंपने वालों में आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा के राकेश तिवारी, सर्व ब्राह्मण विकास परिषद के श्रेय त्रिपाठी, राकेश दुबे,नीतेश पाठक, रवि शर्मा, अभिजीत तिवारी, अभिषेक पाठक, नीलेश दूबे, अंशुमान दुबे, विपीन गौरहा, नरेश दुबे, सुनील शर्मा,संजय सिंहराजपूत,वीरु राजपूत, श्याम सिंह राजपूत,परमेश्वर गुप्ता, देवेन्द्र केशरवानी, सुशील यादव, मुकेश जायसवाल मोदी, सहित काफी संख्या में सर्व समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।