January 9, 2025

mdbharat.com

newsportal

सोने और चांदी के आभूषण उड़ाने वाले 2 शातिर चोर को किया गिरफ्तार

MD भारत न्यूज, रायपुर। ऑपरेशन “यात्री सुरक्षा” के तहत, मंडल टास्क टीम, रेसुब रायपुर व जीआरपी की संयुक्त टीम द्वारा रायपुर रेलवे स्टेशन वेटिंग हाल से महिला यात्री का सोने और चांदी के आभूषण उड़ाने वाले 2 शातिर चोर को किया गिरफ्तार

संजय कुमार गुप्ता, मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब रायपुर एवम रेल पुलिस अधीक्षक जे. आर. ठाकुर रायपुर के मार्गदर्शन में मंडल टास्क टीम द्वारा जीआरपी से समन्वय कर लगातार यात्री सामानों की चोरी के आरोपियों का पता साजी किया जा रहा है, चोरी में संलिप्त अपराधियों पर सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखा जा रहा है, दिनांक 13.05. 2023 को एक महिला यात्री का लेडीज पर्स जिसके अंदर सोने का आभूषण, चांदी का पायल वेटिंग हाल से चोरी होने की रिपोर्ट जीआरपी थाना रायपुर में दर्ज अ. क्र.98/23 धारा 379 आईपीसी के संबंध में सीसीटीवी फुटेज देखा गया,कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 31-05-23 को समय 10.00 बजे रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी एम. के. मुखर्जी के नेतृत्व में, मंडल टास्क टीम रेसुब प्रभारी उपनिरीक्षक ए जेड चौधरी, प्रआ. व्ही. सी.बंजारे , प्रआ. पी के मेश्राम व जीआरपी थाना रायपुर प्रभारी उपनि एल एस राजपूत, प्रआ. भागवत पटेल व हमराह स्टाफ के साथ मुखबिर सूचना पर सीसीटीवी फुटेज में दिखे हुलिया का दो व्यक्तियो को रायपुर रेलवे स्टेशन के सिटी बस स्टैंड के पीछे दारू भट्ठी के पास चोरी का सोने की जेवरात, चांदी का पायल बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश करते देख कर घेरा बंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ करने पर अपना नाम पता- (1) नरेंद्र वर्मा पिता स्व. अग्नू वर्मा, उम्र 47 साल, निवासी- अंबेडकर चौक, चक्रधारी गैरेज के पास , थाना- गुढियारी, जिला- रायपुर (छ ग)
(2) सोनू श्याम ठाकुर पिता स्व. महेश ठाकुर उम्र 32 साल, निवासी-जगमल चौक, दयालबंध टिकरापारा ,थाना- तोरवा, जिला- बिलासपुर (छ ग) का रहने वाला बताया, दोनों के पास से ( 1) सोने का ईयरिंग 01 नग (2) सोने का लॉकेट 01नग, (3) सोने का अंगूठी 01 नग ,(4) सोने की मोती दाना 08 नग (5) चांदी का पायल 01 नग , सोने की आभूषण लगभग 01 तोला, चांदी का वजनी लगभग 34 ग्राम, आभूषण मिला जिसे उन्होंने 13.05.2023 को रायपुर रेलवे स्टेशन के सेकंड क्लास वेटिंग हॉल में सो रहे किसी महिला यात्री का लेडीस पर्स को चोरी करना स्वीकार किया । आभूषण जिसकी कुल कीमत 36000/( छत्तीस हजार रुपया ) दोनों के कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया उक्त दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जीआरपी थाना रायपुर लाया गया जहां जांच उपरांत पूर्व में दर्ज अपराध क्रमांक 98/2023 धारा 379,34 आईपीसी ,दिनांक 13.05.23 में दोनों आरोपियों को संलग्न कर आज दिनांक को माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया।