January 7, 2025

mdbharat.com

newsportal

अवैध रूप से शराब परिवहन करते आरोपी लोकेश पहाड़ी गिरफ्तार

MD भारत न्यूज रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा शासन के मंशानुसार समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों,ं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट को अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है।

इसी क्रम में दिनांक 08.06.2023 को थाना अभनपुर पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति दोपहिया वाहन में शराब लेकर अभनपुर की ओर जा रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में व थाना प्रभारी अभनपुर के नेतृत्व में थाना अभनपुर पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए दोपहिया वाहन एवं हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा ओव्हर ब्रीज के नीचे स्थित यारा दा ढ़ाबा के पास दोपहिया वाहन एवं व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम लोकेश पहाडी निवासी अभनपुर रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें थैले की तलाशी लेने पर थैले में देशी शराब रखा होना पाया गया। शराब रखने व परिवहन करने के संबंध में लोकेश पहाड़ी से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी लोकेश पहाड़ी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें *36 पौवा देशी शराब तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/एन के/3114 जुमला कीमती लगभग 55,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 254/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट* का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी – लोकेश पहाडी पिता गोविंद पहाडी उम्र 18 वर्ष साकिन सातपारा थाना अभनपुर जिला रायपुर।