January 7, 2025

mdbharat.com

newsportal

रेलवे संपत्ति चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार…

MD भारत न्यूज रायपुर। रेलवे बोर्ड के द्वारा आदेशित पैन इंडिया ड्राइव, ए एन सिन्हा, आई जी सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एवं संजय कुमार गुप्ता,मंडल सुरक्षा आयुक्त रायपुर के मार्गदर्शन पर एस के सिन्हा निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट दुर्ग के दिशा निर्देश में उपनिरीक्षक सनातन थानापति, प्रधान आरक्षक एम के चौबे, आरक्षक डी के साहू, आरक्षक टी एस राव के साथ रेलवे यार्ड मरोदा में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को रेलवे के लोहे का प्लेट ले जाते देखे जिसे घेरकर पकड़े पूछने पर वह बताया कि दिनांक 16.06.23 को रेलवे यार्ड मरोदा मे खड़ी मालगाड़ी के वैगन का एक दरवाजा व एक लोहे का प्लेट निकालकर नाली के किनारे छुपाया था जिसे आज लेने आया था और पकड़ा गया । अपना नाम प्रेम यादव उर्फ मोनू पिता स्वर्गीय सुरेश यादव उम्र 22 वर्ष शाकीन संगम चौक स्टेशन मरोदा वार्ड नंबर 43 थाना नेवई जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ और आगे पूछताछ करने पर उसने बताया कि रेलवे मालगाड़ी के दरवाजा को बीआरपी कॉलोनी मरोदा में स्थित कबाड़ी दुकान लव कुमार साहू के पास बेचा हूं और इस प्लेट को भी ले जाकर उसी के पास बेचुंगा बताया । तब प्रेम यादव उर्फ मोनू के निशानदेही पर लव कुमार साहू कबाड़ी के दुकान में तलाशी किए जो कबाड़ के नीचे छुपा कर रखा था एक रेलवे मालगाड़ी का दरवाजा मिला जिसके बारे में पूछने पर प्रेम यादव उर्फ मोनू बेचकर गया है बताया तब उपस्थित गवाहों के समक्ष दोनों आरोपियों के कब्जे से 01 नग रेलवे मालगाड़ी का दरवाजा और 01 नग लोहे का प्लेट (कुल मुल्य ₹ 2,000/- ) के साथ गिरफ्तार कर रेसुब पोस्ट दूर्ग अपराध क्रमांक 06/23 धारा 3(a)RP(UP) act दिनांक 18.06.23 का मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।