January 8, 2025

mdbharat.com

newsportal

करणी सेना ने किया फिल्म आदिपुरुष के तुरंत प्रतिबंध की मांग

MD भारत न्यूज रायपुर। करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू द्वारा पूरे देश में फ़िल्म “आदीपुरुष” को बैन कराने के लिए करणी सेना द्वारा व्यापक अभियान चलाने की घोषणा के साथ ही छत्तीसगढ़ में करणी सेना ने भी उक्त मामले में संज्ञान लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मांग की है कि एक हफ्ते के अंदर पूरे छत्तीसगढ़ में ये फ़िल्म पूर्णतः बैन हो जानी चाहिए, प्रदेश अध्यक्ष द्वारा फ़िल्म को बैन करने हेतु ज्ञापन रायपुर जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिया गया है, प्रदेश संगठन महामंत्री शक्ति सिंह ठाकुर ने मीडिया को बताया कि हाल ही में फिल्म “आदिपुरुष” रिलीज हुई है जिसे हिंदुओं के महान ग्रंथ रामायण से प्रेरित बताया जा रहा है, फ़िल्म के पात्रों को आराध्य प्रभु श्रीराम, माता सीता, व भगवान हनुमान के रूप में दिखाया गया है, फिल्म के सभी पात्रों की वेशभूषा, संवाद बेहद स्तरहीन व सनातन परंपरा का उपहास उड़ाता हुआ प्रतीत हो रहा है, छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की जन्मभूमि मानी जाती है व भगवान राम का ननिहाल माना जाता है, ऐसे में कोई भी छत्तीसगढ़ में भगवान राम का यह अपमान नही सह सकता, यह फिल्म ना केवल हिंदू परंपराओं व देवताओं का मजाक बना रही है अपितु छत्तीसगढ़ वासियों के भी श्रद्धा का उपहास उड़ाया जा रहा है, इसलिए करणी सेना मांग करती है कि जल्द से जल्द फिल्म आदिपुरुष को छत्तीसगढ़ में पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाए, अन्यथा करणी अपने तरीके से फ़िल्म का विरोध करेगी, उक्त कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री आलोक श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष युवा शक्ति सौरभ जैन, जिलाध्यक्ष अमर बंसल, जिलाध्यक्ष युवा शक्ति करण रेड्डी, महामंत्री सफल भोई, कोषाध्यक्ष निशांत डेम्बानी, मीडिया प्रभारी राकेश थराटे, प्रदेश मंत्री राहुल शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी सजल पंडित, जिलाध्यक्ष महिला शक्ति चांदनी वालेरा, कमलेश अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में करणी सैनिक उपस्थित रहे।