MD भारत न्यूज रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग भारती संस्थान एवं सी .एसोसिएशन, रायपुर पदमावती विद्या मंदिर,बिहार योग विद्यालय,हरे कृष्णा मूवमेंट रायपुर के सयुंक्त तत्वावधान में बालाजी विद्या मंदिर के प्रांगण में एक दिवसीय योग शिविर संपन्न। इस कार्यक्रम में भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल एवं पवन साय, हरे कृष्ण मूवमेंट रायपुर से भरतश्रेष्ठ प्रभु ने योग भारती संस्थान के संस्थापक योगाचार्य शंभू गुप्ता के साथ योग, प्राणायाम एंव ध्यान किया। योग भारती संस्थान के द्वारा रायपुर के उद्यानों में नि:शुल्क योगाभ्यास कराया जाता है इसका लाभ हजारों लोगों ने लिया है और अपना वेट लौस एवं रोगों से मुक्ति पाई है । संस्थान के सैकड़ो साधकों ने इस योगाभ्यास में भाग लिया एंव योग एंव योग एवं प्राणायाम के द्वारा रोगों से मुक्ति एवं वेट लॉस से सबन्हित अभ्यास किया।
भाजपा के छेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल ने संस्था के साधको को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी और बताया की आज योग वेश्विक जीवन पद्धति बन गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयास से पूरा विश्व योग मय हो गया है। प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने इस योग शिविर की और योग भारतीय संस्थान के कार्यों की सराहना की और सभी साधको को योग दिवस की शुभकामनायें दी इस कार्यक्रम मे साधको एवं बच्चो द्वारा योग नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति दी गई इस कार्यक्रम मे योग नृत्य मे जज के रूप मे समाजसेवी श्रीमती काजल सचदेव एवं श्रीमती सोनल राजेश शर्मा उपस्थित रही। सीए एसोसिशन रायपुर से अध्यक्ष रवि ग्वालानी एवं गोपाल अग्रवाल, विकास गोलछा, बिहार योग विद्यालय से जयंती पटेल, विद्या राठौर उपस्थित रहे। विशेष रूप से भाजपा के पूर्व प्रवक्ता सच्चीदानंद उपासने, कार्य समिति सदस्य छगन मुंदडा, प्रदेश मंत्री किशोर महानन्द भाजपा नेता रामप्रजापति, शरद चंद्रा।
शिक्षक एवं पालक गण मे सर्वश्री वासुदेव बोपचे, वाणी राव, निधि मूलचंदानी, जूही राजेश, तरुणा चावड़ा, भाविका पटेल, अभिषेक शर्मा, नरेश वर्मा, कंचन खूबचंदानी, गायत्री पटेल, जयेश पटेल, सुमित्रा जानी आदि सभी साधक साधीकाओं ने मिलकर इस योग शिविर को सफल बनाया।
More Stories
रायपुर SSP ने श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण: देवांगन
स्कॉउट गाइड तैयार कर रहा अपने ‘पत्रकार’
मेरा संविधान-मेरा अभिमान कार्यक्रम में रायपुर आ रहे हैं सुप्रसिद्ध राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा…