MD भारत न्यूज रायपुर। छत्तीसगढ़ सकल गुजराती समाज” द्वारा 2 जुलाई को पं. दिनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। छत्तीसगढ़ के किसी भी क्षेत्र में निवासरत गुजराती व्यक्ति जिन्होंने अपने जीवन काल में गुजराती समाज अथवा अन्य किसी प्रकार से समाज व मानव सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य व्यापक रूप से किया हो ऐसी विभूतियों को छत्तीसगढ़ में प्रथम बार “छत्तीसगढ़ गुजराती रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा, साथ ही गुजरात के सुप्रसिद्ध मोटिवेशन वक्ता “नेहल बेन गढ़वी” द्वारा जीवन को बेहतर बनाने वाली अद्भुत एवं प्रेरणात्मक विषय “चाल जीवी लाईये पर अपनी ओजस्वी वाणी से संबोधन करेंगे।
छत्तीसगढ़ में निवासरत सभी गुजराती परिवारों को जोड़ने, सुख-दुख में सहभागी बनने, प्रमुख घटनाओं, सूचनाओं एवं समस्याओं के निराकरण हेतु उपयुक्त व्यवस्था बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए वेबसाईट “अमे गुजराती का शुभारंभ होने जा रहा है, जिसमे छत्तीसगढ़ के सभी क्षेत्र के गुजराती परिवार व ओड़िसा, महाराष्ट्र के भी गुजराती समाज एवं परिवार शामिल होंगे। इस संपूर्ण आयोजन में आयोजकों को रायपुर और छत्तीसगढ़ के सभी शहरों के गुजराती समाज एवं घटकों का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है साथ ही आयोजन के प्रति सभी गुजराती समाज और घटकों में अभूतपूर्व उत्साह देखने मील रहा है।
More Stories
बच्चियों ने सीखा दुष्कर्मियों को सबक़ सिखाने के गुर, देखे वीडियो…
लड़कियों को सेल्फ़ डिफ़ेन्स की ट्रेनिंग देगा देवांगन समाज
निर्धारित समय पर निर्माण कार्य पूर्ण करें, ठेकेदारों से समय-सीमा में काम पूरा कराएं…