MD BHARAT NEWS, रायपुर। गुरुकुल महिला महाविद्यालय, कालीबाड़ी रोड, रायपुर (छ.ग) में विज्ञान परिषद द्वारा प्राणी विज्ञान, रसायन शास्त्र एवं गणित विषयों पर संगोष्ठी का आयोजन गुरुकुल महिला महाविद्यालय प्रेक्षागृह में 10:00 बजे से आयोजित किया गया, जिसमें वक्ता के रूप में डॉ किरण देवांगन, सहायक प्राध्यापक (गणित) शासकीय डीबी गर्ल्स कॉलेज, रायपुर, छत्तीसगढ़, ने “concept of different spaces” topic पर Sets, Operation and Space के बारे में बड़े ही रोचक तरीके से व्याख्यान दिया l श्रीमती ममता पटेल, सहायक प्राध्यापक (प्राणी विज्ञान) शासकीय जे योगानंदम छत्तीसगढ़ कॉलेज रायपुर ने “Biological basis for cancer and diagnostics in oncology” topic पर व्याख्यान दिया जिसमें उन्होंने Cell division, Tumor, Cancer, Mutation के बारे में बड़े ही आसान शब्दों में व्याख्या की तथा डॉ यामिनी ठाकुर, सहायक प्राध्यापक (रसायन शास्त्र) शासकीय जे. योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, रायपुर ने “Chemistry of Biomolecules” topic me Protein, Nucleic acid और SARS-Cov-2 virus के बारे में जानकारी दी l रसायन शास्त्र विषय में पोस्टर एवं मॉडल प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया l इस संगोष्ठी और पोस्टर एवं मॉडल स्पर्धा में विज्ञान विभाग की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की 200 छात्राएं सम्मिलित हुई l इस संगोष्ठी में प्राचार्य गुरुकुल महिला महाविद्यालय डॉक्टर संध्या गुप्ता, विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ वंदना अग्रवाल, विज्ञान परिषद की सचिव डॉक्टर अनुराधा गुप्ता एवं समस्त प्राध्यापक गण उपस्थित हुए l पोस्टर प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान नवनीत और इशिता अग्रवाल (jablonski diagram), द्वितीय स्थान सालवी एंड ग्रुप (क्रिस्टल फील्ड थ्योरी) और तृतीय स्थान नेहा एंड ग्रुप (वैलेंस बांड थ्योरी) का रहा l मॉडल प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान सानिया अंजुम और स्मिता सूर्यवंशी (कोऑर्डिनेशन कंपाउंड) द्वितीय स्थान शुभांगी और कुसुम (NMR स्पेक्ट्रोस्कोपी) तथा तृतीय स्थान वैष्णवी और ग्रुप (इंट्रोडक्शन ऑफ थर्मोडायनेमिक्स) का रहा l
More Stories
रायपुर SSP ने श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण: देवांगन
स्कॉउट गाइड तैयार कर रहा अपने ‘पत्रकार’
IAS अफसरों का ट्रांसफर , डा. रवि मित्तल बने जनसंपर्क विभाग के नए आयुक्त…