MD भारत न्यूज रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा किये जा रहे अनिश्चितकालीन आन्दोलन में आज दुसरे दिन भी तूता नया रायपुर स्थित धरना स्थल में आज रायपुर जिले के भारी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों ने सुबह 11 बजे से 3 बजे तक धरना कर प्रदर्शन किया l वेतन विसंगति दूर करने तथा सभी अनियमित (NHM संविदा, दैनिक वेतन, DMF, जेडीएस) कर्मचारियों को नियमित करने OPD को सिर्फ एक पाली में सिर्फ 8-2 करने, स्वास्थ्य कर्मियों को 1 वर्ष में 13 माह का वेतन देने सहित 24 सूत्रीय मांगों से स्वास्थ्य विभाग के सभी संवर्ग के कर्मचारी अपने पुरे जोशो खरोश से हड़ताल पर रहे और किसी ने भी अस्पताल में ड्यूटी नहीं की रायपुर जिले में तुता में भारी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी जिनकी संख्या लगभग 700-800 होगी एकत्रित होकर करके नारेबाजी करके धरना देते रहे l आज भी अम्बेडकर अस्पताल, डीकेएस अस्पताल, डेंटल कॉलेज कर्मी, जिला अस्पताल और रायपुर शहर की सभी शहरी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की सेवाएं बाधित रही हैं।
रायपुर नवा रायपुर तुता स्थित धरना स्थल पर संघ के संरक्षक ओ.पी. शर्मा, प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष प्रदीप बोगी, महामंत्री अश्वनी गुर्देकर, कर्मचारी अधिकारी महासंघ के संयोजक अनिल शुक्ला, उप प्रांताध्यक्ष एस.पी.देवांगन, जिला-अध्यक्ष एस.एस.सोनी सहित अनियमित कर्मचारी संघ से टंडन, डीकेएस से श्रीमती लक्ष्मी पांडे एवं तिनेंद्र साहू सहित संघ के राजेंद्र यादव, सतीश पसेरिया, .पी. बेनर्जी, हरिशंकर साहू, संतोष देवांगन, सुजीत पॉल, इमरान मिर्ज़ा बेग एवं भारी संख्या में नियमित एवं अनियमित कर्मचारियों ने सभा को संबोधित किया है l
आज भी पुरे राज्य के सभी जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र एवं समस्त हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सही राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कर्मचारियों ने राज्य के सभी जिलों में जिला मुख्यालय में एकत्र होकर सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नारेबाजी की l संघ के आह्वान पर आज भी इस हड़ताल में अस्पतालों की ऑक्सीजन सप्लाई, पानी , बिजली, ओटी और इमरजेंसी, ट्रामा यूनिट, ICCU, में पदस्थ कर्मचारी को जनहित का ध्यान रखते हुए वहां के कर्मचारियों को वहां का कार्य संचालित रखने के लिए ड्यूटी पर छोड़ा गया है। अस्पताल के बाहर बैनर लगाकर आम जनता से माफ़ी भी मांगी गयी है। यदि शासन मांगों पर विचार नहीं करेगी तो पूरी स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प कर दी जाएँगी।
More Stories
रायपुर SSP ने श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण: देवांगन
स्कॉउट गाइड तैयार कर रहा अपने ‘पत्रकार’
मेरा संविधान-मेरा अभिमान कार्यक्रम में रायपुर आ रहे हैं सुप्रसिद्ध राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा…