आटो चालक और उसके साथियों ने दिया था लूट की घटना को अंजाम
MD भारत न्यूज रायपुर। किशोर साहू ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम पथर्री थाना पटेवा जिला महासमुंद का निवासी है तथा वर्तमान में अनंत विहार दलदलसिवनी रायपुर में रहता है एवं प्रोजेक्ट हैण्डलिंग का कार्य करता है। प्रार्थी दिनांक 07.07.2023 को नागपुर से गीतांजली एक्सप्रेस ट्रेन से अपने छोटे भाईयों के साथ रात्रि करीबन 01.00 बजे रायपुर के रेल्वे स्टेशन पहुंचा था। इसी दौरान प्रार्थी अपने मोबाईल फोन में बात करते हुए रेलवे स्टेशन के बाहर वसुंधरा होटल के पास पहुंचा था कि उसी समय एक आटो क्रमांक सीजी/04/के वाय/7063 में सवार कुछ लड़के एवं चालक आटो से नीचे उतरकर प्रार्थी पकड़ लिये तथा जान से मारने की धमकी देते हुये उसका मोबाईल फोन लूट कर फरार हो गये। जिस पर आरेापियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 234/23 धारा 392, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी गंज के नेतृत्व में थाना गंज पुलिस की टीम द्वारा घटना तथा आटो के संबंध में प्रार्थी, उसके भाईयों सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का भी अवलोकन किया गया। इसी दौरान टीम के सदस्यसों को प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपी अनीश खान उर्फ सुरजीत, समीर अहमद तथा अंसार उर्फ बबुआ की पतासाजी कर पकड़कर घटना के संबधं में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा लूट की घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से लूट का 01 नग मोबाईल फो तथा घटना में प्रयुक्त आटो जप्त* कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1. अनिश खान उर्फ सुरजीत पिता इस्लाम ख़ान उम्र 21 वर्ष निवासी गैंती थाना बरूआ जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश हाल पता शहिदनगर बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर।
2. समीर अहमद पिता रहमान अहमद उम्र 19 वर्ष निवासी मौदहा बदनू मोहल्ला थाना मौदहा जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश हाल पता बंजारीनगर थाना उरला जिला रायपुर।
3. अंसार उर्फ बबुआ पिता शुबराती खान उम्र 28 वर्ष निवासी बाधुर थाना बीवार जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश हाल पता गाजी नगर बीरगांव थाना खमतराई जिला रायपुर।
More Stories
ग्रैण्ड ग्रुप के चेयरमेन गुरूचरण सिंह होरा समेत 3 को मिली अग्रिम जमानत
50 हज़ार युवा बताएँगे रायपुर विकसित एवं आधुनिक शहर कैसे बने
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया एक दिवसीय रायपुर प्रवास पर…