January 8, 2025

mdbharat.com

newsportal

सट्टा संचालित करते आरोपी दीपक रात्रे उर्फ हनी सिंग गिरफ्तार

MD भारत न्यूज रायपुर। थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा थाना क्षेत्र में सट्टा संचालित करते *आरोपी दीपक रात्रे उर्फ हनी सिंग पिता गोपाल रात्रे उम्र 29 साल साकिन ग्राम पलौद थाना मन्दिर हसौद जिला रायपुर* को गिरफ्तार कर उसके *कब्जे से नगदी रकम 900/- रूपये तथा सट्टा-पट्टी जप्त* कर सटोरियें के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 364/23 छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 06 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी- दीपक रात्रे उर्फ हनी सिंग पिता गोपाल रात्रे उम्र 29 साल निवासी ग्राम पलौद थाना मन्दिर हसौद।