MD भारत न्यूज रायपुर। थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा थाना क्षेत्र में सट्टा संचालित करते *आरोपी दीपक रात्रे उर्फ हनी सिंग पिता गोपाल रात्रे उम्र 29 साल साकिन ग्राम पलौद थाना मन्दिर हसौद जिला रायपुर* को गिरफ्तार कर उसके *कब्जे से नगदी रकम 900/- रूपये तथा सट्टा-पट्टी जप्त* कर सटोरियें के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 364/23 छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 06 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी- दीपक रात्रे उर्फ हनी सिंग पिता गोपाल रात्रे उम्र 29 साल निवासी ग्राम पलौद थाना मन्दिर हसौद।
More Stories
रायपुर SSP ने श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण: देवांगन
स्कॉउट गाइड तैयार कर रहा अपने ‘पत्रकार’
मेरा संविधान-मेरा अभिमान कार्यक्रम में रायपुर आ रहे हैं सुप्रसिद्ध राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा…