MD भारत न्यूज रायपुर। छालीवुड के इतिहास में एक ऐसी फिल्म बनी है जिसने बॉलीवुड से भी 5 प्रतिशत से अधिक कलेक्शन किया है, मैं उस फिल्म का नाम तो नहीं लूंगा लेकिन यह बताते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि छत्तीसगढ़ के लोगों ने इस फिल्म को बहुत प्यार दिया। इस बात का भी दुख है कि छत्तीसगढ़ में तीन ओटीटी प्लेफार्म आए जिसमें एक इंटरनेशनल भी शामिल है वह भी यहां चल पा रहा है। लोग यूट्यूब पर तो छॉलीवुड के चाहे फिल्मी गाने हो या एल्बम उसको खुद प्यार देते है लेकिन जब फिल्मों को देखने की बात आती है तो 100 रुपये भी खर्च नहीं करना चाहते। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में सिनेमाघरों की कमी भी है गिने-चुने 33 सिनेमाघर है जिनमें भी छालीवुड की फिल्मों को लगाने के लिए जद्दोजहद करना पड़ता है। उक्त बातें ऑस्क इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी छालीवुड फिल्म दुल्हिन उही जउन पिया मन भाय के अभिनेता मन कुरैशी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहीं। इस अवसर पर फिल्म के निर्माता पवन तातेड़ भी उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि यह फिल्म 14 जुलाई को छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हो रही है, फिल्म पारिवारिक परिवेष में बनी है ताकि छत्तीसगढ़ के लोगों का इसे भरपूर प्यार मिल सकें। जिस तरह से इसके गानों को फिलहाल अभी मिल रहा है। फिल्म में 7 गानें है जिसे यूट्यूब पर लोग खूब पसंद कर रहे है, लेकिन यूट्यूब पर देखने और सिनेमा घरों में जाकर देखने में काफी अंतर है। छालीवुड की फिल्मों को देखने के लिए लोग अपनी जेब से 100 रुपये भी खर्च नहीं करना चाहते है, यह बड़ी दुख की बात है। मन कुरैशी और सोनाली सहारे की जोड़ी बीए फस्र्ट इयर के पांच साल बाद एक बार फिर परदे पर छत्तीसगढ़ के लोगों को देखने को मिलेगा क्योंकि इस जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था। फिल्म 2 घंटे 32 मिनट की है।
निर्माता पवन तातेड, रौशन सिंह, दीपक सिंह क्षत्रिय
(निर्देशक शिवनरेश केशरवानी.
सह निर्देशक रतन कुमार
कैमरा- सिद्धार्थ सिंह राजपूत
म्यूजिक रोशन वैष्णव
गीत कृष के. रामटेके, शिवम्, राजनकर, शुभम् साहू
स्वर अनुपमा मिश्रा, अनुराग शर्मा, सुनील सोनी, रोशन वैष्णव
अरेंजर प्रफुल्ल बेहरा (कटक)
आडियोग्राफी मिलन स्टूडियो (कटक)
फाइट मास्टर – दिप्पू एंड आलोक ग्रुप (कटक)
मेकअप आलेख जेना
कोरियोगाफर निशान्त पाण्डेय
सह कोरियोग्राफर गोगिता
कहानी पटकथा संवाद कूप के रामटेके
बीजी. एम. नावा ज्योती (कटक)
पोस्ट प्रोडक्शन केशरवानी फिल्म प्रोडक्शन विलासपुर
एडिटर- शिवनरेश केशरवानी
काटोल महालक
कॉस्ट्यूम डिजाइनर शिवनरेश केसरवानी
डबिंग आर्टिस्ट जयंती मनहर, ब्रिजेश कमल
प्रोडक्शन ब्वाय देव, टिकेश, रवि, रोहित
आर्ट डारेक्टर युवराज साहू, करीम उल्ला
प्रोडक्शन मोहन बापी साहू
कलाकार-
मन कुरैशी, सोनाली सहारे, हर्ष चन्द्रा, रिचा शर्मा, श्री पान्डेय, सुजाता कर्ष, उपासना वैष्णव, सरला सेन दिव्या नागदेव, सोना मानिकपुरी महिला साहू भारती धुरी माध सारथी, अजय पटेल, अंशुल अवस्थी, शैलेन्द्र भट्ट, संतोष निषाद, दीपक सिंह, राजकुमार, अजय बदलता राही
More Stories
रायपुर SSP ने श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण: देवांगन
स्कॉउट गाइड तैयार कर रहा अपने ‘पत्रकार’
मेरा संविधान-मेरा अभिमान कार्यक्रम में रायपुर आ रहे हैं सुप्रसिद्ध राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा…