MD भारत न्यूज रायपुर। आयकर विभाग की टीम ने रायपुर स्थित ईश्वर ग्रुप एंड टीएमटी के ठिकानों पर दबिश दी है। ईश्वर टीएमटी समेत ग्रुप के कई ठिकानों पर टीम की कार्रवाई जारी है. उरला स्थित ईश्वर टीएमटी प्लांट प्राइवेट लिमिटेड में अधिकारियों ने रेड मारी है। फर्म के डायरेक्टर्स के घर और मकानों पर भी पड़ताल चल रही है। धर्मेंद्र पटेल, पीयूष पटेल, भरत कुमार पटेल फर्म के डायरेक्टर्स हैं। अलावा आयकर विभाग ने आज रायपुर में वंदना ग्लोबल ग्रुप के ठिकानों पर भी छापा मारा है। साथ ही बिलासपुर में सत्या पॉवर ग्रुप पर भी रेड की है।
More Stories
रायपुर SSP ने श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण: देवांगन
स्कॉउट गाइड तैयार कर रहा अपने ‘पत्रकार’
मेरा संविधान-मेरा अभिमान कार्यक्रम में रायपुर आ रहे हैं सुप्रसिद्ध राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा…