MD भारत न्यूज कोरबा। कुसमुंडा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि पत्नी के मायके जाने के बाद से वह परेशान रहता था। हालांकि मौके पर पहुंची कुसमुंडा थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
कुसमुंडा थाना क्षेत्र के भैरोताल गांव निवासी परसराम धनवार (36) ने शनिवार सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है परसराम किसी निजी कंपनी में काम करता था। कुछ दिनों पति और पत्नी के बीच दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद पत्नी बच्चों को साथ लेकर मायके चली गई थी। उसने अपनी पत्नी से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन दोनों के बीच बात नहीं बनी। इसी के चलते वह बेहद परेशान रहता था।
परिजनों के मुताबिक, रात के वक्त खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में चले गया। सुबह होने पर घर वालों ने काफी आवाज दी, तब भी दरवाजा नहीं खोला। परिजनों को लगा कि कोई अनहोनी हुई होगी और उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। कमरे के अंदर परसराम फांसी को फंदे पर लटका देख परिजन हैरान रह गए। बताया जा रहा है कि वह शराब पीने का आदि था, जिस वजह से उसकी पत्नी और बच्चें उसे छोड़कर चले गए थे।
More Stories
जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर ने युवक पर ब्लेड से किया वार, भाजपा नेताओ ने किया चक्काजाम…
छग गृह निर्माण के ऑफिस की चौथी मंजिल से कूदकर कर्मचारी ने की आत्महत्या…
क्रिप्टो करेंसी में अधिक पैसा कमाने का झांसा देकर लाखों रूपये की ठगी करने वाला उडीसा का अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार