January 8, 2025

mdbharat.com

newsportal

आदर्श दानपात्र सेवा समिति बालाघाट (म.प्र) दिव्यांगों एवं उनके परिवारों के लिए बन रहा है सहारा…

MD भारत न्यूज रायपुर। ग्राम लोहारा हट्टा जिला बालाघाट में रह रहे दिव्यांग राधेश्याम घरडे जी इनके बारे में हमें किसी सज्जन ने दो दीन पहले आदर्श दानपात्र सेवा समिति के हेल्पलाइन नंबर पर अवगत कराया था की ग्राम लोहारा में दिव्यांग राधेश्याम जी एवं उनका परिवार पहाड़ी में अपनी एक छोटी सी झोपडी बनाकर रह रहे हैं, इनके परिवार में कुल 4 सदस्य हैं इनके दो छोटे बच्चे भी हैं जो कि स्कूल जाते हैं, बारिश से बचने के लिए इनके पास साधन भी नहीं है, राधेश्याम जी एवं उनकी पत्नी बहुत मुश्किल से अपना परिवार चला रहे हैं। सूचना प्राप्त करते ही आदर्श दानपात्र की टीम जांच के लिए उनके निवास में पहुंची तो उनकी स्थिति देखकर ही हमारी आंखें नम हो गई और जब हमने उनसे बात की तो उन्होंने अपने पूरे परिवार के बारे में अपनी तकलीफों के बारे मे हमें बताया और जांच में यह सूचना सत्य पाई गई। हमने जब बच्चों से बात की तब उन्होंने कहा कि हमें खेलना अच्छे कपड़े पहनना और पढ़ना भी बहुत अच्छा लगता है। बच्चों एवं राधेश्याम घरडे जी के परिवार से हमें बहुत कुछ सीखने मिला कि परिस्तितीय कितनी भी विपरीत क्यों ना हों हमें उनका डट कर सामना करना चाहिए।

आदर्श दानपात्र सेवा समिति एवं जन सहयोग से उन्हें 2 माह का राशन किट, स्टेशनरी किट, रेनकोट, त्रिपाल, खिलौने एवं कपड़ों का वितरण किया गया। दानदाता कु.आशालता वैद्य , श्रीमती संवेदीता कुमरे जी, भीमराव बंशोड जी, विनय श्रीवास्तव जी एवं समिति के सभी सदस्य योद्धाओं एवं दानदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।