January 8, 2025

mdbharat.com

newsportal

भाजपा द्वारा नए मतदाताओं को मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए चला रहा अभियान…

MD भारत न्यूज रायपुर/ चौकी /मोहला /मानपुर। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने भाजपा द्वारा चलाए जा रहे नए मतदाता जोड़ो अभियान के तहत जिला चौकी मोहला मानपुर के विभिन्न गांव का दौरा कर नए मतदाताओं से मतदाता सूची में नाम जुडवाने की अपील की।पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भरत वर्मा ने कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा नए मतदाताओं को मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए अभियान चला रही है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस पूरे अभियान में पूरे प्रदेश में सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभा रहे इसी मुहिम में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा भी पूरे प्रदेश में नए मतदाता जोड़ो अभियान में पूरी सक्रियता से लगकर काम कर रही है उन्होंने बताया कि नए मतदाताओं का रुझान भाजपा के पक्ष में है सभी नौजवान युवक युवतियां केंद्र सरकार की भाजपा सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करेंगे आने वाले दिनों में प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार होगी। इस दौरान भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा जिला चौकी /मोहला,मानपुर के विभिन्न गांव का दौरा कर भाजपा द्वारा चलाये जा रहे नए मतदाता जोड़ोअभियान के तहत नये मतदाता जो 18 साल एवं नवविवाहित की नाम जोड़ने अपील करते आज 4 अगस्त शुक्रवार को ग्राम परसुडीह,कोरकुट्टी,हनाएकल,हनेकला खुर्द,मटेवा गोटाटोला,दुग्गटोला,चिखलाकसा,भैसाटोला, चावर, परसुडीह,कोरकुट्टी,हनाएकल,हनेकला खुर्द,मटेवा गोटाटोला,दुग्गटोला,चिखलाकसा,भैसाटोला,चवर गांव इस दौरान जिला उपाध्यक्ष खोरबहरा यादव,धनेश यादव रमेश सोनवानी,कमल तापडिया,छोटेलाल,यशवंत पटेल,दिलीप धावड़े,पवन प्रधान,दिनेश कोर्राम,पवन सलाम,दयाराम कोर्राम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।