MD भारत न्यूज रायपुर/ डोंगरगांव। भाजपा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सड़क खोजो चिखला पदयात्रा के दूसरे दिन डोंगरगांव विधानसभा के ग्राम बरमपुर से शुरुआत ठाकुरटोला,अंडी,फ़क़ीरतोल,चिद्दों से होते हुए ग्राम कल्याणपुर में समापन किया गया।
पदयात्रा में शामिल भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने इस पदयात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार 5 साल भ्रष्टाचार में डूबी रही कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक को इस क्षेत्र की सुध लेने की फुर्सत नहीं मिली गांव-गांव में चिकला फैला हुआ है सड़क का कोई ठिकाना नहीं है गांव में विकास के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई है गांव के विकास के लिए प्रदान की गई केंद्र सरकार के राशियों का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार कर गांव को विकास से सालों पीछे धकेल दिया है गांव की महिलाएं पूछना चाहती हैं कि कहां गया उनके शराबबंदी का वादा, पूर्ण शराबबंदी का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार खुलेआम जगह-जगह शराब पिलाकर घर परिवारों को बर्बाद करने में तुली हुई है। नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करने वाली सरकार अब हजारों नौजवानों को अपात्र बताकर उन्हें बेरोजगारी भत्ते से वंचित कर रही है।
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने कहा कि आने वाले चुनाव में इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ कर विकास करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना है। इस कार्यक्रम का नेतृत्व लालबहादुर नगर मंडल अध्यक्ष बोधिराम साहू ने किया। इसमें प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दिनेश गांधी,खेदूराम साहू पूर्व विधायक,मंडल अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता,जिला भाजपा उपाध्यक्ष मूलचंद लोधी,रमेश सोनवानी प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी ओबीसी मोर्चा छतीसगढ़,अशोक वर्मा,तामेश्वर साहू,देवेंद्र यादव,भूपेंद्र वर्मा,रोशन साहू,गिरवर साहू हनेश पटेल,रामकुमार ठाकुर,जसवीर चौहान,मुकेश साहू,दिनेश वर्मा,दिनेश साहू,भुवन साहू,जीवराखन साहू गिरधर साहू चेतन साहू,गोपी साहू,माधो साहू,शोभा यादव,हीरा चंद्रवंशी,महावीर देवांगन,रामाधार सिन्हा सहित भाजपा के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
रायपुर SSP ने श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण: देवांगन
स्कॉउट गाइड तैयार कर रहा अपने ‘पत्रकार’
मेरा संविधान-मेरा अभिमान कार्यक्रम में रायपुर आ रहे हैं सुप्रसिद्ध राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा…