MD भारत न्यूज रायपुर। मराठा समाज रायपुर एवं महाराष्ट्र मंडल के संयुक्त तत्त्वाधान में आज वृक्षारोपण के महाभियान के द्वितीय चरण में कनकेश्वर शिव मंदिर,कबीर नगर के रहवासियों के सहयोग से श्रमदान के साथ वृक्षारोपण किया गया एवं उसकी सुरक्षा का प्रण लिया गया
युवा अध्यक्ष लोकेश पवार ने बताया फ्रेंडशिप डे के अवसर पर हमने वृक्षारोपण कर उन्हें अपना सच्चा दोस्त बना लिया है और जिस प्रकार पेड़ पौधे हमे आक्सीजन दे कर सच्चे दोस्त की तरह हमारे़ जीवन की रक्षा करते हैं हमने भी उसकी सुरक्षा का वादा कर दोस्ती निभाली है हमने बेल, शमी, आंवला मुनगा, आम, करंज कचनार, काला सिरस, गुलमोहर, शिशु समेत कई प्रजातियों के छायादार और फलदार पौधे लगाए हैं
इस महाभियान में मराठा मित्र मंडल अध्यक्ष गुणवंत घाटगे,युवा अध्यक्ष लोकेश पवार,गणेशा जाधव,पर्यावरण प्रमुख अभय भागवतकर, दीपक इंगले,गणेश राव जाधव,मनीष भोंसले,मिथलेश ठोकने,हर्ष चव्हाण, श्रीमती मंगल जाधव,अनुराधा चौधरी,कृष्णराज, राधेश राणा,मराठा समाज,महाराष्ट्र मंडल एवं कबीर नगर के रहवासी सम्माननीय सदस्यगण युवा महिला एवं बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित थे
More Stories
रायपुर SSP ने श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण: देवांगन
स्कॉउट गाइड तैयार कर रहा अपने ‘पत्रकार’
मेरा संविधान-मेरा अभिमान कार्यक्रम में रायपुर आ रहे हैं सुप्रसिद्ध राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा…