इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पिछले कुछ वक्त में कई टैक्सपेयर्स को नोटिस (Income Tax Notice) जारी किया है. आईटी विभाग की नजर उन कर्मचारियों पर भी है, जिन्होंने अपनी नौकरी के अलावा मूनलाइटिंग (Moonlighting) के जरिए कमाई की है और इसे इनकम टैक्स रिटर्न में घोषित नहीं किया है. वित्त वर्ष 2019-2020 और 2020-2021 के लिए विभाग ने नोटिस जारी किया है. जिन कर्मचारियों को यह नोटिस भेजा गया है उनमें से कई ऐसे लोग भी है जिनकी मूनलाइटिंग के जरिए की गई कमाई उनकी रेगुलर सैलरी से कहीं अधिक है.
More Stories
रायपुर गारमेंट फेयर: अब दिल्ली, मुंबई या कोलकाता जाने की जरूरत नहीं, बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए लेटेस्ट फैशन के कपड़े मिलेंगे रायपुर में
मुख्यमंत्री शासकीय अस्पताल रूपांतरण कोष की अधिशासी समिति की बैठक
सोना-चांदी,मोबाइल,चमड़े से बने सामान और कपड़े होगा सस्ता…