January 8, 2025

mdbharat.com

newsportal

वर्मीकंपोस्ट के नाम पर किसानों के साथ ठगी,वर्मीकंपोस्ट में मिट्टी की मिलावट…

हर बोरी में निकल रही 5 से 8 किलो तक कम खाद।

MD भारत न्यूज रायपुर। भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ द्वारा प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था नरदहा समिति में किया गया निरीक्षण। किसानों के निरंतर शिकायत पर औचक निरीक्षण किया गया जिसमें अमानक वर्मीकंपोस्ट एवं उसकी मात्रा में भारी कमी पाई गई।

 

 

उक्त संदर्भ में प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी के नेतृत्व में सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी सदस्यों के साथ उप संचालक कृषि रायपुर से वस्तु स्थिति से अवगत करा उपस्थित कृषि विकास अधिकारी मंगला नंद बौद्ध एवं सहायक कृषि विस्तार अधिकारी रूपेश वर्मा के समक्ष पंचनामा हुआ। जिसके फल स्वरूप अधिकारियों ने उचित कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया । प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी जी ने कहा किसानों को पहले तो एक एकड़ में 90 किलो अमानक वर्मीकंपोस्ट लेने हेतु बाध्य किया जा रहा है उस पर और उनको प्रताड़ित करने खाद के नाम पर मिट्टी कंकड़ परोसा जा रहा है एवं मात्रा मे 30 किलो मे 5 से 8 किलो की कमी भी पाई गई और इस तरह खेती किसानी जैसी संवेदनशील मुद्दे को भी मजाक बनाकर रख दिया कांग्रेस सरकार ने।उक्त कार्यक्रम में विकास अग्रवाल (प्रदेश मीडिया प्रभारी), शिरीष तिवारी,केशव राम वर्मा,नीलम सिंह,विक्रम सिंह, गीता ठाकुर,चेतन वर्मा,दरबारी बंजारे,सुखीराम लहरे आदि सदस्यों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।