नई दिल्ली: एक दिन की मामूली राहत के बाद दिल्ली-एनसीआर में फिर प्रदूषण का लेवल हाई है। मंगलवार सुबह से ही स्मॉग की घनी चादर छाई हुई है। दिल्ली में AQI 500 के पार चला गया है। माना जा रहा है कि कमजोर हवाएं, पराली का धुआं लेकर आ रही हवाएं और छठ पर हुई आतिशबाजी की वजह से दिल्ली-NCR का यह हाल हुआ है। सेंट्रल पलूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार, दिल्ली के आनंद विहार में AQI 594, नोएडा में 444 और गाजियाबाद में 407 नोट किया गया है। पढ़िए दिल्ली-एनसीआर प्रदूषण पर हर अपडेट
8:30 AM का पलूशन अपडेट: दिल्ली में 594 और नोएडा में 444 पहुंचा AQI
मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने रेकार्ड तोड़ दिया है। दिल्ली में जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 594 पर पहुंच गया वहीं नोएडा में AQI 444 पर है। गुरुग्राम में 391 वहीं गाजियाबाद में 407 पर है। फरीदाबाद की बाक करें तो लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, यहां AQI 427 नोट किया गया है।
More Stories
आइडियल पत्रकार संगठन तहसील मार्टिनगंज का हुआ विस्तार…
सोना-चांदी,मोबाइल,चमड़े से बने सामान और कपड़े होगा सस्ता…
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने फोटोशूट के लिए खोल दी शर्ट के बटन, देखे तस्वीरें…