January 7, 2025

mdbharat.com

newsportal

राज्य में पहली बार पोस्टमार्डम और एम एल सी जैसे आपातकालीन सेवा होगी प्रभावित…

अब तक का सबसे बड़ा आंदोलन ग्रामीण स्वास्थ्य सयोजक (anm/ mpw), नर्सिंग संवर्ग एवं डॉक्टर आंदोलन में शामिल

MD भारत न्यूज रायपुर। छत्तीसगढ हेल्थ फेडरेशन के बैनर तले स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न संगठन अपने मांग को लेकर एकजुट होकर शासन से अपनी बात रखेंगे जिसमे शासन के द्वारा घोषणा पत्र में शामिल स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियो की वेतन विसंगति सुधारे जाने एवम् मुख्यमंत्री एवम् स्वास्थ्य मंत्री द्वारा COVID कार्य में लगे अमले को विशेष कोरोना भत्ता दिए जाने एवम् वेतन विसंगति से जूझ रहे कई कैडर जैसे की स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी (anm/mpw), नर्सिंग कैडर दोनो की वेतन विसंगति दूर करने का प्रयास आज तक नही किया गया है। ज्ञात हो कि पिंग्वा कमिटी  मुख्यमंत्री ने स्वयम निर्देश देकर बनाया था जिसका रिपोर्ट 4 साल बाद भी सार्वजनिक नही किए गया है ऐसे में मुख्यमंत्री के बातो पर और कमिटी पर कर्मचारी व जनता विश्वास कैसे करे। छत्तीसगढ़ में डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियो के साथ लगातार हिंसातमक घटना को लेकर आए दिन न्यूज देखने को मिलता है ऐसे में चिकित्सा क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगो में डर बना हुआ है ऐसे घटना पर लगाम हेतु ठोस कारवाही व विभागीय एफ आई आर हो। डॉक्टर को 4 स्तरीय वेतनमान प्रदाय किए जाने, जूनियर डॉक्टर का स्टीफाइंड में वृद्धि किए जाने की मांग इत्यादि शामिल है ।