MD भारत न्यूज रायपुर। संतान की सुख समृद्धि एवं दीर्घायु का महापर्व कमरछठ तिहार में धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा आज विधिवत पूजा पाठ कर मनाया।
धर्म आस्था का महापर्व कमर छठ भगवान बलराम जी के जन्म दिवस पर माताएं बहने अपने बच्चों के दीर्घायु के लिए यह व्रत रहती है।
इस कमरछठ तिहार को धरसीवां विधायक अनिता शर्मा ने अपने गृह ग्राम टेकारी में ग्राम की समस्त माता बहनों के साथ व्रत रखा और पूजा पाठ कर बच्चों की दीर्घायु की कामना की कहा कमरछठ त्यौहार निश्चित ही माता और पुत्रों की बीच के समर्पण और आत्मविश्वास का प्रतीक है यह त्यौहार पूरे प्रदेश में बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है और माता बहने दूध,दही,घी पसहर का चावल अनेक प्रकार की भाजियों से भोग लगाकर व्रत तोड़ती है इस पर्व को मैं समस्त क्षेत्रवासियों को बलराम जन्मोत्सव कमरछठ तिहार की शुभकामनाएं देती हूं।
More Stories
जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण प्रदूषण के दुष्प्रभावों से बचने के लिए प्रत्येक नागरिक प्रयास करें-राज्यपाल श्री रमेन डेका
जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर ने युवक पर ब्लेड से किया वार, भाजपा नेताओ ने किया चक्काजाम…
भिलाई के डीपीएस स्कूल मामले में पुलिस कड़ी कार्यवाही करे – कांग्रेस