January 8, 2025

mdbharat.com

newsportal

साहित्यकार शिव ग्वालानी,पद्मश्री ऊषा बारले, छालिवुड निर्माता निर्देशक मोहन सुंदरानी को छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान

MD भारत न्यूज रायपुर। राधाकृष्ण सेवा समिति कोसा नगर भिलाई ने शिव ग्वालानी, ऊषा बारले, मोहन सुंदरानी, संतोष सारथी, गोल्डन साहू, अलीम बंसी को आज भिलाई नगर में *छत्तीसगढ़ रत्न देकर सम्मानित किया।

भिलाई नगर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में लोकरंग अंर्जुदा का छत्तीसगढ़ी गीत और संगीत संस्कृति का प्रोग्राम राधाकृष्ण मंदिर सेवा समिति ने आयोजित किया था।
ईस समारोह में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने के लिए कलाकारों का सम्मान छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान देकर किया गया।
पद्मश्री प्राप्त पंडवानी गायिका ऊषा बारले ने समारोह को पंडवानी गाकर मोह लिया।
*लेखक साहित्य कार शिव ग्वालानी ने कहा की उनकी किताब में लिखी कश्मीरियत की कहानी से प्रभावित होकर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डा. फारुख अब्दुल्ला छत्तीसगढ़ की भूमि को शुक्रिया कहने दिसम्बर में रायपुर आये थे। छालीवुड फिल्मों के निर्माता निर्देशक मोहन सुंदरानी ने कहा की छत्तीसगढ़ी फिल्में अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याती कमा रही हैं।
*छत्तीसगढ़ के कलाकार अब पहचान के मोहताज नहीं रहे हैं। कार्यक्रम के संचालक जय प्रकाश यादव को सभी ने साधुवाद दिया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भिलाई नगर के युवा वर्ग , अनेक नागरिक, छालीवुड की फिल्मों के कलाकार,उपस्थित थे।