January 8, 2025

mdbharat.com

newsportal

सुबह से शाम तक लगभग 50 से अधिक आवारा पशुओं की धरपकड़, अभियान प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक निरंतर जारी

MD भारत न्यूज रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर क्षेत्र की सड़कों को आवारा पशुओं से मुक्त करने सभी जोनों द्वारा तेज गति से सड़क मार्गो में काऊ कैचर वाहन एवं कर्मचारियों की विशेष टीम की सहायता से अभियान निरन्तरता से जारी है. राजधानी शहर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में सड़क मार्गो से काऊ कैचर वाहन की सहायता से जोनों के कर्मचारियों की विशेष टीमों ने सुबह से शाम तक दिन की दोनों पालियों में अभियान चलाकर लगभग 50 से अधिक आवारा पशुओं की सड़क मार्गो में धरपकड़ की गयी है. आज निगम जोन 10 के तहत डुमरतराई अनाज मंडी क्षेत्र में 18 आवारा पशुओं की धरपकड़ की गयी,इसके साथ 25 अन्य आवारा पशुओं की धरपकड़ जोन 10 ने मॉनिटरिंग के दौरान की एवं कुल 47 आवारा पशुओं की धरपकड़ आज सुबह एवं शाम की दोनों पालियों में जोन 10 की टीम ने की, वहीं व्हीआईपी स्टेट से निगम जोन 9 की टीम ने मुख्य मार्ग से 3 आवारा पशुओं की धरपकड़ की. जोन 6 की टीम द्वारा संतोषी नगर से भाटागांव अन्तर राज्यीय बस स्टेण्ड मार्ग तक 8 आवारा पशुओं को सड़क मार्ग से धरपकड़ के बाद गोकुल नगर गौठान में भेजा गया. वहीं जोन 4 की टीम ने लाखेनगर, राजातालाब,कंकाली तालाब, फनफेस्टा ग्राउंड के सड़क मार्गो से 9 आवारा मवेशियों की धरपकड़ की. रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र की विभिन्न सड़कों को आवारा पशुओं से मुक्त करने का अभियान प्रतिदिन सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रतिदिन नियमित रूप से निरन्तर जारी रहेगा।